Rose Day 2022: गुलाब के रंगों से जुड़ी है फीलिंग, रोज डे पर देने से पहले जानें मतलब

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 7th Feb 2022, 1:18 PM IST
  • रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. आज लव बर्ड्स एक दूसरे को गुलाब देकर प्यार का इजहार करते हैं. गुलाब के फूलों के कई रंग होते हैं और सभी का अपना मतबल होता है. गुलाब के हर रंग के साथ फीलिंग जुड़ी होती है. आप भी रोज डे पर किसी को गुलाब देने वाले हैं तो पहले जान लें गुलाब के रंगों का मतलब.
गुलाब के रंगों का मतलब (फोटो-सोशल मीडिया)

गुलाब का फूल और गुलाब के फूलों का गुलदस्ता शादी, पार्टी, रिसेप्शन, एनिवर्सी और बर्थडे जैसे कई मौको पर दिया जाता है. लेकिन जब बात हो प्यार की तो सिर्फ गुलाब से ही बात बनती है. किसी को प्रपोज करना हो या प्यार जताना हो तो हम अक्सर अपने पार्टनर को गुलाब का फूल ही देते हैं. आज रोज डे के साथ से ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. रोज डे वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है. आज रोज डे पर लव बर्ड्स गुलाब का फूल देकर प्यार का इजहार करते हैं. 

लेकिन आपको बता दें कि गुलाब के फूलों के हर रंगों का अलग-अलग मतलब है और हर रंग से फीलिंग जुड़ी होती है. अगर आज आप भी अपने some one special को आज रोज डे पर गुलाब देने वाले हैं तो पहले जान लें कि किस गुलाब के रंग का क्या मतलब होता है.

क्या गिफ्ट आपके पार्टनर को करेगा खुश, वैलेंटाइन डे से पहले जान लें वरना बिगड़ जाएगा सबकुछ

लाल गुलाब-

गुलाबों में लाल गुलाब सबसे ज्यादा देखने को मिलता है और ये आसानी से मिल जाता है. अक्सर कई मौके पर हम इसी रंग के गुलाब देखते हैं. लाल रंग के गुलाब के साथ प्यार, पैशन और इमोशन जुड़ा होता है. लाल रंग का गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है. अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो उसे लाल गुलाब देकर प्यार का इजहार कर सकते हैं.

पीला गुलाब-

पीला रंग का गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है. अगर आप अपने दोस्त को गुलाब देना चाहते हैं तो पीले रंग का गुलाब दे सकते हैं. वहीं अगर आप किसी के साथ दोस्ती की नई शुरुआत करना चाहते हैं तो आज रोज डे पर पीला गुलाब दे सकते हैं.

गुलाबी गुलाब

गुलाबी या पिंक कलर का गुलाब देखने में बेहद प्यारा लगता है. इस रंग का गुलाब उन लोगों को दिया जाता है जिसे आप पसंद करते हैं या जो आपका अच्छा लगता है. पिंक कलर के गुलाब का मतलब दोस्ती का भी होता है भी है. पिंक कलर का गुलाब आप अपने दोस्त लेकर लवर को भी दे सकते हैं.

सफेद गुलाब-

सफेद रंग शांति और सादगी का प्रतीक माना जाता है. इस रंग का गुलाब तब दिया जाता है जब आपकी किसी से लड़ाई लड़ाई हुई हो लेकिन अब आप सबकुछ भूलकर एक नए रिश्ते की शुरूआत करना चाहते हैं. अगर आपसे कोई नाराज है या आप किसी से माफी मांगना चाहते हैं तो आज सफेद रंग का गुलाब दे सकते हैं.

ऑरेंज गुलाब-

नारंगी या ऑरेंज कलर का गुलाब प्यार के इजहार का प्रतीक होता है. इस रंग के गुलाब के साथ उत्साह, इच्छा, प्यार और जोश जुड़ी होती है. अगर आप किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो इस कलर का गुलाब दे सकते हैं.

काला गुलाब-

काला रंग का गुलाब मार्केट में बहुत कम देखने को मिलता है. इसका कारण ये ही इस रंग का गुलाब दुश्मनी का प्रतीक होता है. इस तरह का गुलाब उन्हें दिया जाता है जिससे आप नफरत करते हैं. वैसे आज रोज डे के मौके पर इस तरह के गुलाब किसी को देना सही नहीं है.

Rose Day 2022: रोज डे से शुरू हुई वैलेंटाइन वीक, आज पार्टनर को गुलाब देकर करें प्यार का इजहार

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें