अक्टूबर में परिणाम,अंकपत्र का नहीं नामोनिशान,संपूर्णानंद विश्वविद्यालय का हाल

वाराणसी :अक्टूबर माह में परीक्षा परिणाम घोषित हो जाने के बाद भी अब तक संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री व आचार्य के छात्रों को अंकपत्र प्राप्त नहीं हुआ है. अंक पत्रों के ना मिलने से सैकड़ों छात्रों का दाखिला अगली कक्षाओं में नहीं हो पा रहा है. बता दें कि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी ने शास्त्री अंतिम वर्ष व आचार्य द्वितीय वर्ष की सेमेस्टर परीक्षाएं पिछले साल सितंबर 2020 में संपन्न करा ली थी. इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से उक्त कक्षाओं के छात्रों का अक्टूबर माह में परीक्षा फल भी घोषित कर दिया था लेकिन 4 माह बीत जाने के बाद भी अब तक विश्वविद्यालय के तकरीबन 18000 छात्रों को अंकपत्र प्राप्त नहीं हुए हैं.
इन छात्रों ने इंटरनेट से प्राप्त हुए अंक पत्रों की छाया प्रति से अगली कक्षाओं में प्रवेश तो ले लिया है लेकिन जिन विद्यालयों में इन छात्रों ने प्रवेश लिया है अब उनकी ओर से अंक पत्रों की मूल प्रतियां मांगी जा रही है जिस कारण इन छात्रों के अगली कक्षाओं में प्रवेश निरस्ती की तलवार लटकने शुरू हो गई है. इसे लेकर छात्रों में रोष है.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे
वही विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि अब अंकपत्र बनाने वाली एजेंसी को 2 माह पहले ही अंक पत्र तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. पिछला भुगतान ना होने के कारण एजेंसी अंक पत्र बनाने में हीला हवाली कर रही है. उधर परीक्षा नियंत्रक विश्वेश्वर प्रसाद ने माना है कि अंक पत्र जारी करने में हो रही देरी के पीछे एजेंसी का पिछला भुगतान का अवशेष होना है. उन्होंने बताया कि एजेंसी से बातचीत कर समाधान निकाल लिया गया है. अब एजेंसी अंक पत्र देने के लिए तैयार हो गया है. बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से आगामी 30 जनवरी तक सभी छात्रों के अंक पत्र जारी करने का लक्ष्य रखा गया है.
अन्य खबरें
वाराणसी में नहर ओवरफ्लो होने से मचा हाहाकार, घरों और खेतों में पहुंचा पानी
वाराणसी: सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए 12 गांवों को नहीं मिली अभी तक जमीन
वाराणसी: कपसेठी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने छोड़े दर्जन भर मवेशी, सभी की मौत
वाराणसी: ड्यूटी से लौट रहे BHU वार्ड बॉय की अज्ञात बदमाशों ने की पिटाई