अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए संत समाज देगा पहली चांदी की ईंट

Smart News Team, Last updated: Wed, 12th Aug 2020, 8:25 PM IST
  • देश के सबसे चर्चित अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में जिस तरह से शिलान्यास में मुस्लिम समाज ने बढ़चढ़ कर सहयोग दिया अब संत समाज ने भी मस्जिद निर्माण के लिए चांदी की ईंट देने का ऐतिहासिक फैसला किया है. इस ऐलान के बाद देश में गंगा जमनी तहजीब की नई मिसाल देखने को मिलेगी.
निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद गिरी

अयोध्या में एक ओर भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने शिलान्यास कर दिया और अब अयोध्या में मस्जिद निर्माण की कवायद तेज हो गई है. अयोध्या में बनने वाली इस मस्जिद के लिए सन्त समाज ने पहली चांदी की ईंट देने का फैसला किया है. निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद गिरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए पहली चांदी की ईंट देंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए अयोध्या मस्जिद निर्माण समिति का गठन भी किया गया है। उन्होंने हिंदू भाइयों से ये अपील भविष्य में मस्जिद निर्माण के बाद रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालु मस्जिद में भी मत्था टेके। इस ऐलान के बाद पूरे देश में गंगा जमीनी तहजीब की एक बड़ी मिसाल बनने की चर्चा चल रही है. हालांकि कुछ सियासतदान इस पर सियासी बयानबाजी भी करेंगे. लेकिन उससे पहले निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी द्वारा किए गए ऐलान के बाद हिंदु संप्रदाय के कई लोग इस मस्जिद निर्माण में भागीदारी निभाने के लिए तैयार हो रहे है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें