बीएचयू के आयुर्वेद संकाय के वैज्ञानिको ने वनस्पति से पाली हर्बल ड्रग किया तैयार

Smart News Team, Last updated: Wed, 20th Jan 2021, 2:05 PM IST
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की मेहनत रंग लाई है. लंबे दिनों की शोध के बाद इन वैज्ञानिकों ने वनस्पतियों पर रिसर्च के बाद पॉलीहर्बल दवा तैयार की है. दावा है कि यह पॉलीहर्बल दवा कैंसर के मरीजों में कीमोथेरेपी के बाद होने वाले दुष्प्रभाव को दूर करने में सहायक होगी.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

वाराणसी: अब तक एलोपैथी चिकित्सा में कैंसर के ज्यादातर मामलों में कीमोथेरेपी को सबसे कारगर उपचार माना जाता है. कीमोथेरेपी विधि से कैंसर ग्रस्त कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है. अक्सर देखने में आता है कि कीमोथेरेपी के बाद कैंसर ग्रस्त रोगी में तमाम साइड इफेक्ट भी शुरू हो जाते हैं. जिस कारण कीमोथेरेपी विधि रोगी पर पूरी तरह से कारगर साबित नहीं हो पाती है. इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय के वैज्ञानिकों ने 5 वनस्पतियों से पालीहर्बल ड्रग तैयार किया है. 

इन वैज्ञानिकों का दावा है कि पाली हर्बल दवा कीमोथेरेपी के दोष को कम करने के साथ ही उससे होने वाले साइड इफेक्ट को रोकने में भी काफी हद तक सहायक होगी. यही नहीं यही नहीं यह पॉलीहर्बल दवा ट्यूमर को बढ़ने से रोकने में कारगर भी सिद्ध होने के साथ ही मृत्यु दर घटाने और कैंसर पीड़ित मरीज की जिंदगी को दर्द रहित बनाने में भी बेहतर साबित हुई है.

वाराणसी : संस्कृत का शोध केंद्र बन सकता है बीएचयू का वैदिक केंद्र

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के द्रव्य गुण विभाग यानी आयुर्वेद संकाय के प्रोफेसर केएन दुबे दी व प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में डॉक्टर राजेश कुमार सिंह डॉक्टर अमित रंजन दास त्रिपाठी ने इस पर शोध किया. काफी दिनों तक चली इस शोध टीम ने जेनोग्राफ्ट यानी कैंसर ग्रस्त कोशिकाओं को चूहों पर प्रत्यारोपित कर प्रयोग किया. शोध में यह प्रयोग सफल साबित हुआ है. अब यह प्रयोग इंसानों पर क्लिनिकल ट्रायल की तैयारी में है. 

शोध टीम में शामिल प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह व डॉ राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि पाली हर्बल डक बनाने में अमूरा रोहिताक शरपुंखा सहजन 5 बरस पतियों का उपयोग किया गया है वह आसानी से उपलब्ध हो जाती है. नियमों के तहत सभी वनस्पतियों का नाम लेना संभव नहीं है.उन्होंने उम्मीद जताई कि विभाग में चल रही शोध कार्य से जल्द ही कैंसर मरीजों के लिए राहत भरी खबर आ सकती है.

अब स्क्रीन पर देखी जा सकेगी देश भर के शासकीय योजनाओं की मौजूदा हकीकत

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें