हर सोमवार भगवान शंकर होंगे खुश, ये 10 चीजें भोले बाबा को हैं बेहद प्रिय
- सोमवार के दिन भोलेबाबा की पूजा का विधान है. सोमवार के दिन भगवान शिव की सच्चे मन और भक्ति से पूजा करने भगवान खुश हो जाते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं. चलिए आपको बताते हैं, भोलेबाबा को खुश करने के लिए पूजा में शिवलिंग पर क्या अर्पित करें.

सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा के लिए खास माना गया है. इस दिन भोलेनाथ की विशेष पूजा की जाती है. सावन, महाशिवरात्रि, 16 सोमवारी और सोमवार पूजा से लेकर हर दिन शिवभक्त भगवान को खुश करने लिए उनकी पूजा करते है. कहा जाता है जीवन के संहारक भगवान शिव की मन से की पूजा से वह बेहद खुश होते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं. तो चलिए आज आपको यहां बताते हैं कि पूजा के लिए शिवलिंग अभिषेक के लिए कौन-कौन सी चीजें अर्पित करनी चाहिए. आपकों बता दें कि इन चीजों के अर्पित करने के मनुष्य के स्वभाव से लेकर उसके जीवन पर भी खास महत्व पड़ता है.
जल- ओम नम: शिवाय का मंत्रोच्चारण के साथ शिवलिंग पर जल चढ़ाने से वयक्ति का स्वभाव शांत और स्नेहमय होता है.
Navratri 2021: नवरात्रि में घरों में लगाएं ये पौधा होगा लाभ, नहीं होगी धन की हानि
दूध- शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है और बीमारियां दूर होती हैं.
दही- जल और दूध के साथ ही शिवलिंग पर दही चढ़ाना उत्तम माना गया है. दही चढ़ाने से स्वभाव गंभीर होता है और जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं
घी- शिवलिंग पर घी अर्पित करने से व्यक्ति की शक्ति बढ़ती है.
शहद- भोलेनाथ को शहद चढ़ाने से वाणी में मधुरता आती है.
चीनी (शक्कर)- शिवलिंग पर शक्कर से अभिषेक करने से मनुष्य के जीवन से दरिद्रता चली जाती है.
इत्र- शिवलिंग पर इत्र लगाने से विचार पवित्र और शुद्ध होते हैं और व्यक्ति जीवन में गलत रास्ते पर जाने से बचते हैं.
केसर- शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से हमें सौम्यता मिलती है.
भांग- शिव को भांग चढ़ाने से जीवन में कमियां और बुराइयां दूर होती हैं.
चंदन- शिवजी को चंदन चढ़ाने से व्यक्तित्व आकर्षक होता है. इससे हमें समाज में मान-सम्मान और यश मिलता है.
आज का पंचांग: नवरात्रि के पांचवें दिन होती है मां स्कंदमाता की पूजा, जानें शुभ और अशुभ समय
अन्य खबरें
आज का पंचांग: नवरात्रि के पांचवें दिन होती है मां स्कंदमाता की पूजा, जानें शुभ और अशुभ समय
Navratri 2021: नवरात्रि में घरों में लगाएं ये पौधा होगा लाभ, नहीं होगी धन की हानि
Navratri 2021: मां दुर्गा के कवच पाठ से मिलता है भक्तों को आरोग्य का वरदान