कजरी तीज के दिन बन रहा है विशेष योग, जानें कब खोलें व्रत और पूजा मुहूर्त

Smart News Team, Last updated: Mon, 23rd Aug 2021, 12:39 PM IST
  • भादों महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज मनाया जाता है. इस बार कजरी तीज 25 अगस्त को पड़ा है. इस तीज को बूढ़ी तीज, कजली तीज और सातूड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है.
कजरी तीज के दिन बन रहा है विशेष योग

सुहागिन महिलाओं के लिए कजरी तीज का बेहद ही महत्व होता है. हिंदी पंचांग पर गौर करें तो हर साल भाद्रमास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज का त्योहार मनाया जाता है. कजरी तीज इस साल यानी 2021 में 25 अगस्त को पड़ रहा है. हिंदू धर्म में महिलाएं इस व्रत को रखती हैं, और अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. कजरी तीज को महिलाएं चंद्रमा दर्शन करके उन्हें अर्घ्य देकर खोल सकती हैं. भगवान शिव और माता पार्वती की अराधना सुहागिनें महिलाएं निर्जलाव्रत रखकर करती हैं. जो महिलाएं विधि-विधान से इस व्रत को रखती हैं और पूजा अर्चना करती हैं. उन्हें माता पार्वती और शिव जी मनवांछित फल प्राप्ति का आशीर्वाद देते हैं.

ये विशेष योग बन रहा है कजरी तीज पर

सुबह 5 बजकर 57 मिनट पर कजरी तीज के दिन धृति योग रहने वाला बै. इस योग में जो भी काम किया जाता है वो बेहद ही शुभ और फलदायी होता है. वैदिक शास्त्र में ऐसा वर्णन है कि धृति योग बेहद ही शुभ होता है

कजरी तीज का शुभ मुहूर्त

भाद्र पद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज का व्रत रखा जाता है. हिंदी पंचांग पर गौर करें तो 24 अगस्त की शाम 4 बजकर 5 मिनट से ही भादों के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत हो जाएगी और 4 बजकर 18 मिनट तक 25 अगस्त को रहेगी. यही कारण है कि 25 अगस्त को कजरी तीज का व्रत रखा जाएगा.

कब खोला जाएगा कजरी तीज व्रत

25 अगस्त को कजरी तीज का व्रत रखा जाएगा. उस दिन रात में चंद्रमा को देख उन्हें अर्घ्य देकर व्रत को खोला जाएगा.

खान-पान का भाद्रपद महीने में रखें विशेष ध्यान, आसानी से पचने वाली चीजें ही खाएं

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें