काशी विद्यापीठ में परीक्षा कक्ष में बैठे रहे छात्र, प्रश्नपत्र ही नहीं आया

Smart News Team, Last updated: Tue, 29th Sep 2020, 4:03 PM IST
  • इसके बाद छात्रनेताओं को साथ लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया और धरना देना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंच कुलपति ने छात्रों को शांत कराया. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जाँच के आदेश देकर परीक्षा को अनिश्चित कालीन हेतु स्थगित कर दिया है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एमए की परीक्षा तो शुरू हुई लेकिन छात्रों को प्रश्नपत्र ही नहीं दिया गया. काफी देर इंतजार करने के बाद छात्रों ने जब कक्ष निरीक्षक से सवाल किया तो जानकारी दी गयी कि प्रश्नपत्र ही नहीं आया है. इसके बाद छात्रों ने हंगामा करना शुरू धरना देना चालू कर दिया।मामले बढ़ते देख कुलपति भी पहुंचे और छात्रों को शांत कराया. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जाँच के आदेश देकर परीक्षा को अनिश्चित कालीन हेतु स्थगित कर दिया है.

सोमवार को विद्यापीठ में द्वितीय पाली में एमए गांधी अध्ययन चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा अप्रत्याशित लापरवाही का यह मामला सामने आया था. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ और मामले की जाँच को लेकर छात्र धरने पर बैठ गए. छात्रों ने कहा कि जब प्रश्नपत्र ही नहीं बना तो परीक्षा की तारीख क्यों घोषित कर दी गई. परीक्षा केंद्र पर ही छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. धरने की सूचना मिलते ही मौके पर कुलसचिव डॉ एसएल मौर्य पहुंच गए.

हिंदू युवा वाहिनी नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले SP नेता भैया लाल पर केस

उन्होंने छात्रों की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और शांत कराया. छात्रों ने पूरे मामले से उनको परिचित कराते हुए जाँच और कार्यवाही की माँग की. इसके बाद कुलसचिव ने पूरे मामले की जांच का लिखित आदेश जारी किया तब जाकर छात्र शांत हुए. कुलसचिव ने कहा कि जल्द परीक्षा की नई तारीख का एलान किया जाएगा. छात्रनेता राजमंगल पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की इस लापरवाही से शासन को अवगत कराया जाएगा. प्रदर्शन में शुभम सिंह, शिवम त्रिपाठी, अनुराधा मिश्रा, रोहित सिंह, मनीष सिंह आदि छात्र नेता मौजूद रहे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें