Surya Grahan 2021: 4 दिसंबर को लगेगा साल का आखिर सूर्य ग्रहण, इन राशियों में मचएगा हाहाकार

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 22nd Nov 2021, 3:57 PM IST
  • सूर्यग्रहण की घटना ज्योतिष और वैज्ञानिक दोनों की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. ग्रहण के दौरान शुभ कामों और पूजा पाठ में मनाही होती है. वहीं ग्रहण का नकारात्मक राशियों पर भी पड़ता है. आइये जानते हैं 4 दिसंबर को लगने वाले सूर्य ग्रहण का प्रभाव आपकी राशि पर कैसा पड़ने वाला है.
सूर्य ग्रहण के दिन आपकी राशियों पर क्या पड़ेगा.

साल का दूसरा और आखिरी सूर्यग्रहण शनिवार 4 दिसंबर 2021 को लगने जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, ये ग्रहण मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन लगने जा रहा है. इससे पहले 19 नवंबर को चंद्र ग्रहण लगा था. अब 15 दिन बार ही दूसरा ग्रहण लगने जा रहा है. ज्योषाचार्यों के मुताबिक 15 दिन भीतर दो-दो ग्रहण लगना अशुभ बाताया जा रहा है.

इस सूर्य ग्रहण को अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में देखा जा सकेगा. हालांकि भारत में यह ग्रहण आंशिक होगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होता. लेकिन हर ग्रहण का प्रभाव जरूर होता है. इसलिए दिसंबर में लगने वाले इस ग्रहण का प्रभाव भी कई राशियों पर पड़ने वाला है. आइये जानते हैं साल का ये आखिरी सूर्य ग्रहण आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालने वाला है.

Surya Grahan 2021: इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें डेट और प्रभाव

सूर्य ग्रहण की तारीख और समय

साल 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण शनिवार 4 दिसंबर को लगेगा. सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को सुबह 10:59 बजे शुरू होगा और दोपहर 03:07 बजे समाप्त होगा.

इन राशियों पर पड़ेगा सूर्य ग्रहण का प्रभाव-

साल का आखिर सूर्य ग्रहण का सिंह, मकर और कुंभ राशि वालों पर प्रभाव पड़ेगा. सूर्य देव सिंह राशि के स्वामी कहलाते हैं. इसलिए ग्रहण के दौरान सिंह राशि वाले लोग वाद-विवाद से दूरी बनाकर रखें. वाणी में संयम बनाकर रखें. वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी बरतें. ग्रहण के दौरान जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. साथ ही ग्रहण के दौरान पैसों का लेन-देन भी सोच समझकर करें.

Lunar Eclipse: चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद करें ये काम, बुरे प्रभाव का नहीं होगा असर

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें