4 दिसंबर सूर्य ग्रहण के साथ शनि अमावस्या, साढ़े साती वाले लोग जरूर करें ये उपाय

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 2nd Dec 2021, 3:14 PM IST
  • 4 दिसंबर 2021 को सूर्य ग्रहण लग रहा है. इसी दिन शनि अमावस्या भी है. शनिवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को शनैश्चरी अमावस्या कहा जाता है. इस बार ऐसा याग बनना खास बताया जा रहा है. इस दिन साढे साती से परेशान लोग विशेष उपाय कर इससे निजात पा सकते हैं.
सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या एक ही दिन

साल 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को लगने जा रहा है. संयोग से इस दिन शनी अमावस्या भी है. एक ही दिन सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या का होगा अद्धुत बताया जा रहा है. इस दिन लोगों को कई परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है. वैसे तो हर महीने अमास्या होती है. लेकिन शनिवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को शनि अमावस्या कहा जाता है. शनि अमावस्या को लेकर ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इस दिन साढ़े साती से प्रभावित लोगों को कुछ विशेष उपायों से निजात मिलता है. 

आप भी अगर शनि की साढ़े साती से प्रभावित हैं तो अमावस्या और सूर्य ग्रहण के दिन इसके दुष्प्रबावों से निजात पाने के लिए बताए गए इन उपायों को जरूर करें. इन उपायों को करने के आपके जीवन में आ रही रुकावटें दूर होंगी और सभी कार्य सफल होने लगेंगे. 

Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण से क्या है राहु केतू का संबंध, जानिए पौराणिक कथा

शनि अनावस्या के दिन इन उपायों से होगी साढ़ें साते दूर

1. इस दिन भूखे कुत्तों को रोटी खिलाएं

2. सरसों के तेल में अपनी देखकर उस तेल को दान कर दें.

3.शनि देव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन दान करें.

4.काले घोड़े की नाल को घर के दरवाजे पर लगा दें.

5.बजरंगबली के मंत्र का जाप करें.

6.  पीपल के पेड़ में करें पूजा

सूर्य ग्रहण पर करें ये काम-

4 दिसंबर को लगने वाला ग्रहण वैसे तो भारत में दिखाई नहीं देगा और इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. लेकिन ग्रहण के बाद दान पुण्य करना शुभ माना जाता है. क्योंकि ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण का प्रभाव सबी राशियों पर शुभ-अशुभ पड़ता है. इसलिए दान करने के इसके दुष्प्रभाव खत्म हो जाते हैं.

Surya Grahan 2021: 4 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण,चमकेगी इन राशि वाले लोगों की किस्मत

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें