वाराणसी : ग्रीन काशी बनाने को 18 लाख पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Feb 2021, 3:10 PM IST
  • काशी को हरा भरा बनाने के लिए इस बार शासन से 18 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है. जिलाधिकारी ने सभी विभागों को पौधों की व्यवस्था कर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं.
ग्रीन काशी बनाने को 18 लाख पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वाराणसी : शासन की ओर से जारी किए गए आदेश पत्र में वित्तीय वर्ष 2021-22 में सभी जनपदों को पौधे रोपित करने का लक्ष्य सौंपा गया है. इस क्रम में शासन की ओर से वाराणसी जनपद को 17 लाख 80 हजार 655 पौधे रोपित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. शासन की ओर से सभी विभागों को पौधों की व्यवस्था मैं जुट जाने को कहा गया है जिससे पौधारोपण के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो सके. 

शासन की ओर से जो लक्ष्य वाराणसी जनपद को सौंपा गया है ट्रेन में वन विभाग को 5 लाख 56 हजार पर्यावरण विभाग को 62 हजार 796 ग्राम्य विकास विभाग को 6 लाख 43 हजार 80 पंचायती राज विभाग को 73 हजार 200 आवास विकास विभाग को 3360 औद्योगिक विकास को 1680 नगर विकास को 69 हजार 600 लोक निर्माण विभाग को 5520 जल शक्ति विभाग को 5520 रेशम विभाग को 19809 कृषि विभाग को एक लाख 22 हजार 976 पशुपालन विभाग को 4200 सहकारिता विभाग को 3000 उद्योग विभाग को 3960 विद्युत विभाग को 2160 जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को 1464 बेसिक शिक्षा विभाग को 1464 प्राविधिक शिक्षा विभाग को 2760 उच्च शिक्षा विभाग को 10440 श्रम विभाग को 1320 स्वास्थ्य विभाग को 4680 परिवहन विभाग को 1320 रेलवे विभाग को 8880 रक्षा विभाग को 3360 उद्यान विभाग को 81 106 गृह विभाग को 4800 पौधे रोपित करने का शासन से लक्ष्य सौंपा गया है.

वाराणसी: मामूली विवाद में नाबालिग ने युवक पर ताना पिस्तौल, जांच में हुआ हास्यमय खुलासा

शासन से प्राप्त हुए इस आदेश पत्र के बाद जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने सभी विभागों को अभी से पौधों की तैयारी में जुट जाने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि जिन विभागों को पौधों की व्यवस्था करने में कठिनाई आ रही हो तो वह उन्हें पहले से सूचित कर दें ताकि उनको समय से पौधे की व्यवस्था कराई जा सके.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें