वाराणसी: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शिक्षकों की कमी से गहराया संकट
- बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सभी सेंटरों को आज किया जाएगा सैनिटाइज

वाराणसी। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कोरोना महामारी के चलते शिक्षक ड्यूटी करने से कतरा रहे हैं. 9 अगस्त को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की कमी साफ नजर आ रही है. प्रवेश परीक्षा को लेकर शुक्रवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व बीएचयू में अलग-अलग बैठक बुलाई गई. बैठक में केंद्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों व कक्ष निरीक्षकों की कमी का मुद्दा उठा. कोरोना महामारी के चलते यूपी कॉलेज, अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज आदि विद्यालयों के तमाम शिक्षकों ने परीक्षा में ड्यूटी करने से इंकार कर दिया.
वाराणसी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा: 109 केंद्रों पर 39177 परीक्षार्थी होंगे शामिल
वाराणसी जिले में 9 अगस्त को आयोजित हो रही बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 109 केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर 39177 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
इसमें काशी विद्यापीठ नोडल केंद्र से 64 व बीएचयू नोडल केंद्र से 45 सेंटरों को शामिल किया गया है.परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है.पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से 5 बजे तक होगी.
अन्य खबरें
कोरोना में अच्छी खबर, वाराणसी के सुंदरलाल अस्पताल में पहला सफल प्लाज्मा डोनेशन
वाराणसी में मास्क और हेलमेट में बाद अब स्टाइलिश नम्बर प्लेट पर पुलिस का शिकंजा
वाराणसी में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 3924
वाराणसी: राजा तालाब के तहसील कर्मचारी की कोरोना से मौत, 48 घंटे के लिए तहसील बंद