इन अस्पतालों ने पूरे किये कायाकल्प के मानक,मिलेगा इतना इनाम

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Nov 2020, 5:53 PM IST
  • अस्पतालों में चलाए जा रहे कायाकल्प कार्यक्रम हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से वर्ष 2019-20 के कायाकल्प कार्यक्रम के तहत कराए गए सर्वे में वाराणसी के मंडलीय अस्पताल, जिला अस्पताल व चार स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवार्ड दिया गया है.
वाराणसी के मंडलीय अस्पताल, जिला अस्पताल व चार स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवार्ड दिया गया है.

वाराणसी. कायाकल्प पुरस्कार के तहत इन अस्पतालों के सर्वे में मिले अंकों के आधार पर इनाम में अच्छी खासी राशि दी जाएगी. सर्वे में दीनदयाल जिला अस्पताल को 80.3 प्रतिशत व मंडलीय अस्पताल को 74.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं कायाकल्प में अस्पतालों के अच्छे प्रदर्शन पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उत्साहित हैं. सीएमओ समेत अन्य अधिकारियों ने संबंधित अस्पताल के एसआईसी व केंद्र प्रभारी समेत समस्त स्टाफ को बधाई दी है.

वाराणसी में हरियाणा से बिहार जा रही 205 पेटी शराब बरामद, ड्राइवर अरेस्ट

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सर्वे में दीनदयाल जिला अस्पताल को 80.3 प्रतिशत व मंडलीय अस्पताल को 74.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. इसके अलावा सीएचसी चोलापुर 80.7 प्रतिशत, पीएचसी बड़ागांव 85.6, हरहुआ 74.4 प्रतिशत और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडुआडीह को 73.3 प्रतिशत अंक मिले है. चोलापुर को लगातार चौथी बार जबकि बड़ागांव पीएचसी को तीसरी बार अवार्ड मिला है. दीन दयाल जिला अस्पताल को पुरस्कार के रूप में 3.50 लाख, मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा को तीन लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा चोलापुर सीएचसी को डेढ़ लाख, बड़ागांव को दो लाख, हरहुआ पीएचसी को 50 हजार रुपये सरकार की ओर से मिलेंगे.

अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. बीएन सिंह, सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह और मंडलीय सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस डॉ. आरपी सोलंकी के निर्देशन में कायाकल्प कार्यक्रम चलाया गया था. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सर्वे के मानकों को पूरा करने के बाद ही इन अस्पतालों को ये अवार्ड दिए जा रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें