रक्षाबंधन पर थाली सजाते समय इन बातों का रखना चाहिए विशेष ध्यान, यहां पढ़ें

Smart News Team, Last updated: Sun, 22nd Aug 2021, 6:00 AM IST
  • रक्षाबंधन का त्योहार 22 अगस्त को है. बजारों में तो चारों तरफ खूब रौनक देखने को मिल रही है. आजकल तो बजारों में रक्षाबंधन की पूजा के लिए थाली भी मिलते हैं. वैसे आप खुद भी चाहें तो खूबसूरत तरीके से थाली को सजवा सकते हैं. 
रक्षाबंधन 2021

22 अगस्त यानी रविवार को रक्षाबंधन का त्योहार है, ऐसे में देखा जाए तो अब समय ही कहां है.  पूर्णिमा तिथि को सावन में रक्षाबंधन का त्योहार पड़ता है. अपने भाईयों को बहनें इस दिन राखी बांधती हैं. तो वहीं भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं. राखी बांधने से पहले बहनें अपनी पूजा की थाली भी सजाती हैं. बहुत ही शुभ माना जाता है राखी की थाली को. ऐसे में राखी की थाली में कुछ चीजें रखना बेहद ही जरूरी होता है. ऐसे में आइए जानते हैं पूजा की थाली में किन-किन चीजों को शामिल करना चाहिए.

राखी- सबसे पहले एक प्यारी और सुंदर सी राखी थाली में रखें

रोली और अक्षत- भाई को तिलक लगाने के लिए रोली और अक्षत थाली में रख लें. लेकिन ध्यान रहे चावल टूटे नहीं होने चाहिए.

सूखा नारियल- अपनी थाली में सूखा नारियल रखना ना भूलें

मिठाई- कोई भी भाई के पसंद की मिठाई थाले में रखें

रुमाल या टोपी- भाई के सिर पर छोटा सा रुमाल या टोपी रखदें

गिफ्ट- अगर आप अपने भाई को कोई गिफ्ट या नगदी देना चाहती हैं तो उसे भी रख लें.

दीपक- आरती उतारने के लिए थाली में दीपक रखें

दही- अपनी थाली में थोड़ी सी रही रखें, अक्षत, रोली और दही के साथ तिलक लगाएं

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें