विश्व पर्यटन दिवस पर काशी में पर्यंटन मंत्री ने गाइडों को सम्मानित किया

Smart News Team, Last updated: Sun, 27th Sep 2020, 8:27 PM IST
  • वाराणसी. पर्यटन मंत्री द्वारा खुद को सम्मानित पाकर जहाँ पर्यटक अभिभूत हो गए. वहीं गाइडों ने बहुत ज़्यादा खुशी जाहिर करते इस क्षण को गर्व से भरा बताया.
पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी

वाराणसी| आज विश्व पर्यटन दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर रविवार सुबह मानमहल वेधशाला में उत्तर प्रदेश के पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने काशी पहुंचे पर्यटकों व पर्यटन से रूबरू कराने वाले गाइडों का सम्मान किया. उन्होंने सबको काष्ठ उद्योग में बना लकड़ी का सुंदर वाल हैंगिग, रुद्राक्ष माला और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.

पर्यटन मंत्री द्वारा खुद को सम्मानित पाकर जहाँ पर्यटक अभिभूत हो गए तो वहीं काशी की संस्कृति व इसके इतिहास से वाकिफ कराने वाले गाइडों ने बहुत खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि उनके लिए यह गर्व और खुशी की बात है. जिस पर्यटन के क्षेत्र में वह कार्य करते हैं उसी मंत्रालय के मंत्री द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया.

ग्रामीणों ने की BHU सीर गेट खोलने की मांग, विवि अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

पर्यटन मंत्री ने कहा कि काशी अध्यात्म व पर्यटन का केंद्र माना जाता है. पीएम मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से इस कोरोना महामारी के दौर में भी पर्यटन विकास की ओर अग्रसर है. गंगा घाट के किनारे बसे गांवों को अर्थ गंगा योजना द्वारा पर्यटन हेतु विकसित करने की योजना पर कार्य चल रहा है. कार्यक्रम के प्रारंभ में उदित नारायण मिश्र ने मंगलचरण का पाठ किया व संचालन पवन शुक्ला ने किया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें