बाज के शिकार से मुर्गे को बचाने के लिए दौड़ आये सारे जानवर, देखें Viral Video
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में बाज के हमले से एक मुर्गे को बचाने के लिए सभी जानवर एक हो जाते है और उसे बचा लेते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

'एकता में शक्ति है' यह कहावत तो आपने सुनी होगी. जिसका मतलब है कि जब लोगों का समूह एकजुट रहते हैं, तब वे एक व्यक्ति की तुलना में अधिक मजबूत रहते हैं. इस कहावत केवल इंसानों पर ही नहीं बल्कि अन्य जिव-जंतुओं पर भी बराबर से लागू होता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में. वायरल वीडियो में बाज के हमले से एक मुर्गे को बचाने के लिए सभी जानवर एक हो जाते है और उसे बचा लेते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक फार्मिंग साइट पर एक बाज मुर्गे को अपना शिकार बनाना चाहता है, लेकिन फार्म में मौजूद अन्य जीव उसकी मदद के लिए दौड़े चले आते हैं, जिससे उसकी जान बच जाती है और बाज वहां से भाग निकलता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि फार्म के अंदर किस तरह बाज ने एक मुर्गे को पकड़ लिया है, लेकिन वह उसे कहीं ले जा पाता, तभी उसकी मदद के लिए एक दूसरा मुर्गा वहां उसकी मदद के लिए चला आता है. इसके तुरंत बाद वहां मुर्गे की मदद के लिए एक बकरी व एक कुत्ता भी भाग कर आ जाता है. सब मिलकर बाज को मारकर वहां से भगा देते हैं.
4.7 करोड़ लोगों ने देखा वीडियो
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर wholesome_planet नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4.7 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 3 मिलियन यानी 30 लाख से भी अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने वीडियो देख लोगों ने खूब कमेंट भी किया है.
लोगों ने किया खूब कमेंट
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'यह कितना अद्भुत है कि कैसे एक मुर्गे को बचाने के लिए दूसरा मुर्गा व बकरी बचाव में आया गई'. वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'इंसानों को इससे कुछ सीखना चाहिए.'
अन्य खबरें
Solar Eclipse 2022: कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें डेट, समय और सूतक काल
Amavasya 2022: 31 जनवरी को साल की पहली अमावस, माघ मौनी अमावस्या पर भूलकर भी न करें ये काम
Saraswati Puja: कब है बसंत पंचमी? पौराणिक कथा में जानें कैसे हुई मां सरस्वती की उत्पत्ति
Masik Shivratri 2022: कब है माघ मासिक शिवरात्रि, महादेव-पार्वती की कृपा के लिए करें ये काम