'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर बच्ची ने किया धमाकेदार डांस, Video ने मचाया बवाल
- सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साड़ी पहने एक छोटी बच्ची कैटरीना कैफ के 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है. बच्ची को कैटरीना के हुक स्टेप की नकल करते हुए देखा गया है. वीडियो को 67 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
_1641293279007_1641293284145.jpeg)
सोशल मीडिया पर हर रोज डांस के हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो इतने धमाकेदार होते हैं कि उन्हें बार-बार देखने का मन करता है और कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर आपके पैर भी थिरकने लगते हैं. इसी क्रम में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इस बीच वायरल हो रहा है. वीडियो में साड़ी पहने एक छोटी बच्ची कैटरीना कैफ के 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है. बच्ची को कैटरीना के हुक स्टेप की नकल करते हुए देखा गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही लड़की का नाम तानिया है. कैटरीना के चलने की स्टाइल से लेकर उनके डांस तक बखूबी नकल करते हुए देखा जा सकता है. बैकग्राउंड में एलसीडी पर टिप टिप बरसा पानी का वीडियो भी देख सकते हैं.
67 हजार से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
वीडियो को 1 जनवरी को इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों पर शेयर किया गया था और अब तक इसे 67 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है जबकि पांच हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को इंस्टाग्रम प्लेटफार्म पर tania_and_sony नाम के अकांउट पर शेयर किया गया है. टिप टिप बरसा पानी पर शानदार डांस के इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन प्यार से भरे और दिल के इमोजी से भरा हुआ है.
गौरतबल है कि अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने 1994 की फिल्म मोहरा में टिप टिप बरसा पानी में अपनी जबर्दस्त केमिस्ट्री से पर्दे पर आग लगा दी. 25 साल बाद गानें को फिर से फिल्माया गया. रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया है. इससे पहले बच्ची का सारा अली खान की चाका चक पर डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
अन्य खबरें
Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर इस पुण्यकाल में दान करने से मिलेगा महापुण्य
Prank Video: बुर्का पहनकर लड़का कर रहा था ऐसा काम, लोगों ने जाहिर किया गुस्सा
नए साल में कैसा रहेगा राजनीति, शेयर मार्केट, मनोरंजन और ऑटोमोबाइल सेक्टर का हाल
स्टूडेंस के लिए शुभ रहेगा नया साल 2022, गायत्री मंत्र व विष्णु सहस्त्रनाम का करें जाप