ट्रस्ट अस्पतालों के फिरेंगे दिन जल्द होंगे नान कोविड अस्पताल के रूप में संचालित

Smart News Team, Last updated: Wed, 5th Aug 2020, 2:21 PM IST
  • वाराणसी. ट्रस्टों द्वारा संचालित एक दर्जन अस्पतालों के फिरेंगे दिन, सरकार देगी आर्थिक मदद, होंगे नान कोविड अस्पताल के रूप में संचालित।पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने मुख्यमंत्री को दिया सुझाव, प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश
राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी

वाराणसी में बंद पड़े विभिन्न ट्रस्टों के एक दर्जन से अधिक अस्पतालों के जल्द दिन फिरने वाले हैं। इन अस्पतालों को अब नान कोविड अस्पताल के रूप में संचालित किया जाएगा ।

इन अस्पतालों को आर्थिक मदद मुहैया करवाने का प्रस्ताव जल्द सरकार को भेजा जाएगा । पर्यटन संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड वैश्विक महामारी के चलते अन्य रोगों के मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में वार्ता कर ट्रस्टों के इन अस्पतालों को आर्थिक मदद मुहैया करा कर नान कोविड अस्पताल के रूप में शीघ्र शुरू कराए जाने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री ने इस पर सहमति जताते हुए प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया है। मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने बताया कि वाराणसी जनपद में मारवाड़ी, सेवा सदन, बिड़ला, आनंदमयी, मेहता एवं रामकृष्ण मिशन सहित लगभग एक दर्जन से अधिक चिकित्सालय विभिन्न ट्रस्टों द्वारा संचालित किए जाते हैं। 

वर्तमान में रामकृष्ण मिशन एवं आनंदमयी चिकित्सालय के अलावा विभिन्न ट्रस्टों द्वारा संचालित अन्य चिकित्सालय बंद पड़े हैं, जबकि इन चिकित्सालय के पास चिकित्सकीय इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है। इन्हें शुरू करने से अन्य रोगों से पीड़ित मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा उपल​ब्ध करवाने में मदद मिलेगी ।वर्तमान हालात में यह व्यवस्था मील का पत्थर साबित होगा।गौरतलब है कि कोविड महामारी के चलते अन्य रोगों से ग्रस्त लोगों को चिकित्यकिय सुविधाएँ नही मिलने से खासी परेशानी उठानी पड रही है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें