वाराणसी: जल्द गंगा की लहरों से गोमती के संगम तक चलेंगे दो शानदार शिप
- सूत्रों के मुताबिक एमवी स्वामी विवेकानंद और एमवी सैम मानेकशा नाम के शिप पहले ही शहर में आ चुके हैं. 30 या 31 अक्टूबर को पीएम मोदी द्वारा शिपों को हरी झंडी दिखाई जा सकती है.
_1603975118044_1603975127074.jpg)
वाराणसी. काशी में स्थानीय और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जल यातायात के साधनों को भी सुगम और आकर्षक बनाया जा रहा है. इसके लिए जल्द दो शानदार शिप संचालित करने की तैयारी हो रही है . गंगा की लहरों पर चलने वाली आरओ-पैक्स (रोल-ऑन-रोल-ऑफ पैसेंजर शिप) जहाज डबल एंडेड फेरी सेवा है. शिप में लगभग दो सौ यात्रियों के सवार होने के अलावा ऐसी व्यवस्था भी है कि चार पहिया वाहन भी जहाजों पर चढ़कर जा सकते हैं. इस दौरान वाहनों को लोड करने के लिए इसमें किसी भी प्रकार के क्रेन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
दोनों शिप का संचालन पर्यटन विभाग ही करेगा और इसके लिए रूट चार्ट भी तैयार किया जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक एमवी स्वामी विवेकानंद और एमवी सैम मानेकशा नाम के शिप पहले ही शहर में आ चुके हैं. 30 या 31 अक्टूबर को पीएम मोदी द्वारा शिपों को हरी झंडी दिखाई जा सकती है. इसी वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ भी आ रहे हैं.
UP सरकार दाल के साथ आलू-प्याज भी सस्ते दामों पर बेचेगी, स्टॉल लगाकर होगी बिक्री
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि जहाजों के परिचालन से वाराणसी और उसके आसपास आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में, जहाजों के संचालन की योजना पहले ही तैयार है. एमओयू साइन होने के तुरंत बाद इसे लागू कर दिया जाएगा. इसकी पुष्टि करते हुए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि दोनों शिप के संचालन के लिए आइडब्ल्यूएआइ से एक प्रस्ताव पत्र प्राप्त हुआ था. उसी के लिए सहमति देते हुए आगे की कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजा गया है. जैसे ही अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जाता है, पर्यटन विभाग द्वारा जहाजों के संचालन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
अन्य खबरें
वाराणसी में पुरानी रंजिश के चलते दो सगे भाइयों से मारपीट, हालत गंभीर
वाराणसी में दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर, तीन घायल