नगर निगम को मॉडल के रूप में विकसित करेगा केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय
- केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने वाराणसी नगर निगम को मॉडल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. इसके तहत स्मार्ट सिटी की योजनाओं को पूरी तरह निर्धारित समय पर पूरा कराने का निर्देश जारी किया गया है.

वाराणसी : वाराणसी नगर निगम को मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए शहरी आजीविका मिशन यानी एनयूएलएल के तहत कायाकल्प की जाएगी जिसमें स्ट्रीट वेंडर्स की सुविधा का खास ख्याल रखते हुए विकास कार्य कराए जाएंगे. केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय से निर्देश मिलते ही नगर निगम की ओर से नगर परिषद के सभी वार्ड में एक वेंडिंग जोन बनाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
यहां आने वाले देसी व विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए नगर निगम ने कैंट रेलवे स्टेशन के ठीक सामने फ्लाईओवर के नीचे फूड जोन पार्किंग और काशी दर्शन कराने पर काम शुरू कर दिया है.शहर की गलियों और सड़कों पर हर वक्त ठेला और गाड़ियों के आवागमन से उत्पन्न होने वाली अव्यवस्था को भी नगर निगम दूर करने की कवायद कर रहा है. काशी आने वाले देश व विदेश के पर्यटकों के समक्ष छवि खराब ना हो इसको लेकर डीएम कौशल राज शर्मा ने शहर के 90 वार्ड में वेंडिंग जोन बनाने के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश नगर निगम को दिया है.
पेट्रोल डीजल आज 13 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में बढ़े दाम
इन वेंडिंग जोन में फुटपाथ व पटरियों पर लगने वाली दुकानों को स्थानांतरित किया जाएगा.इसके अलावा शहर के वार्डो में बनने वाले वेंडिंग जोन को भी मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा इसमें स्ट्रीट वेंडर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.कूड़ा प्रबंधन शौचालय पेयजल पार्किंग समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं भी इस वेंडिंग जोन में विकसित की जाएंगी.
अन्य खबरें
वाराणसी: अब जापान के बाजार में बिकेगी बनारसी साड़ियां
इंतजार हुआ खत्म! विस्तारा एयरलाइंस की विमान से वाराणसी पहुंची कोरोना वैक्सीन
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोना चांदी चमका, क्या है आज का मंडी भाव
पेट्रोल डीजल आज 13 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ में बढ़े दाम