यूनिवर्सिटी व उच्च शैक्षिक संस्थानों की 23 नवम्बर से शुरू होंगी ऑफलाइन कक्षाएं

Smart News Team, Last updated: Thu, 19th Nov 2020, 12:27 PM IST
  • काफी समय से बंद चल रहे यूनिवर्सिटी व उच्च शैक्षिक संस्थानों में बीच में परीक्षाएं कराई गई थी, लेकिन आफ लाइन कक्षाएं पूरी तरह से ठप थी. ऐसे में शैक्षिक विभाग करीब आठ माह बाद खुलने जा रहे हैं.
वाराणसी में 23 से शुरू होंगी ऑफलाइन कक्षाएं,शुरू हुई तैयारी

वाराणसी. कोरोना महामारी के बाद 18 मार्च से ही बंद चल रहे उच्च शैक्षिक संस्थानों को 23 नवम्बर से खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. शासन से स्वीकृति मिलने के बाद उच्च शैक्षिक संस्थान 23 नवंबर से खोलने की तैयारी में लगा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन विभागाध्यक्षों (हेड) व संकायाध्यक्षों (डीन) की बैठक बुलाने पर विचार कर रहा है ताकि कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए क्रमबद्ध तरीके से विद्यार्थियों को बुलाने की योजना को पूरा किया जा सके. इस दौरान बीच में डाला छठ के अवकाश भी है और इस कारण बैठक की तिथि अभी तय नहीं की जा सकी है. विश्वविद्यालय व महाविद्यालय खुलने से ज्यादातर विद्यार्थियों में उत्साह है. लंबे समय से घरों में कैद विद्यार्थी आफलाइन कक्षाएं शुरू होने का काफी समय से इंतजार कर रहे थे.

काफी समय से बंद चल रहे यूनिवर्सिटी व उच्च शैक्षिक संस्थानों में बीच में परीक्षाएं कराई गई थी लेकिन आफ लाइन कक्षाएं पूरी तरह से ठप थी.ऐसे में शैक्षिक विभाग करीब आठ माह बाद खुलने जा रहे हैं. फिलहाल महाविद्यालयों को विश्वविद्यालयों की गाइड लाइन का इंजतार है. यूनिवर्सिटी से संबद्ध कालेज विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करेंगे. वहीं काशी विद्यापीठ, संस्कृत विश्वविद्यालय व इससे संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम खंड में अब भी दाखिला पूर्ण नहीं हो सका है.

246 करोड़ से संवरेगा बीएचयू,विश्वस्तरीय होगा अस्पताल

 इसे देखते हुए पहले चरण में दूसरे व तीसरे खंड की कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया गया है. वह भी शासन की गाइड लाइन के अनुसार एक दिन में 50 फीसद ही विद्यार्थी बुलाए जाएंगे. आफलाइन क्लास शुरू करने से पहले पूरे विश्वविद्यालय परिसर को सैनिटाइज कराने की योजना बनाई गई है.काशी विद्यापीठ के कुलसचिव डा. एसएल मौर्य ने कहा कि सभी को कोविड-19 की गाइड लाइनों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. किसी भी विद्यार्थी को बिना मास्क के परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें