वाराणसी : 13 से 22 फरवरी के बीच होगी यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं

Smart News Team, Last updated: Fri, 22nd Jan 2021, 2:42 PM IST
  • यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराने को लेकर तिथियां घोषित कर दी हैं. वाराणसी शहर प्रदेश के 8 मंडलों में यह प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 22 फरवरी के बीच संपन्न कराई जाएंगी.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद

वाराणसी: जिले में दसवीं व बारहवीं की साल 2021 की बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में तकरीबन एक लाख 921 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने साल 2021 की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल माह में शुरू कराने के संकेत दिए हैं. लेकिन इससे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इन कक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न कराएगा. 

इसके लिए बोर्ड ने 3 फरवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू कराने का निर्णय लिया है. इस क्रम में बोर्ड ने वाराणसी समेत प्रदेश के 8 मंडलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं 13 फरवरी से 22 फरवरी के मध्य संपन्न कराने की तिथि घोषित की है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर शेड्यूल भी जारी कर दिया है.इंटरमीडिएट में 50 फ़ीसदी आंतरिक परीक्षक व 50 फ़ीसदी व परीक्षक परीक्षार्थियों का मूल्यांकन करेंगे. वही व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षा का भी केंद्र बनाया जाएगा.

वाराणसी: घर के बाहर खेल रहा बच्चा हो गया गुम, पुलिस ने दो घंटे में खोज निकाला

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला की ओर से जारी आदेश में सभी विद्यालयों को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए प्राइवेट परीक्षाएं संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होने वाली इन प्राइवेट परीक्षाओं की रिकॉर्डिंग भी विद्यालयों को सुरक्षित रखने के लिए कहा गया है. इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर बी पी सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों को प्रैक्टिकल 30 जनवरी तक पूरा कराने का निर्देश दिया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें