Valentine Day 2022: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को न दें ये Gift, हो सकता है ब्रेकअप
- वैलेंटाइन डे का दिन कपल के लिए खास होता है. इस दिन कपल प्यार का इजहार करते हैं और पार्टनर को गिफ्ट देते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हम कुछ ऐसी चीजें गिफ्ट कर देते हैं जो हमें नहीं करनी चाहिए. इस वजह से रिश्ते में दूरियां आने लगती है. आइये जानते हैं वास्तु के अनुसार कौन सी चीजें गिफ्ट न करें.

वैलेंटाइन डे का दिन प्यार करने वाले लोगों के लिए बेहद खास होता है. साल भर कपल 14 फरवरी का बेसब्री से इंतजार करते हैं और फेस्टिवल की तरह इसे सेलिब्रेट करते हैं. कपल इस दिन यही कामना करते हैं उनके रिश्ते में प्यार ही प्यार बना रहें. वैलेंटाइन डे पर कपल और लव बर्ड्स एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं, जिससे कि पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान आ जाए. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जाने अनजाने में हम ऐसा गिफ्ट दे देते हैं जो हमें नहीं देना चाहिए था.
इसका नतीजा ये होता है कि धीरे-धीरे रिश्ते में दूरियां आने लगती है और रिश्ता खराब हो जाता है. कई बार तो मनमुटाव इतना बढ़ जाता है कि रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच जाता है. तो आइये जानते हैं वास्तु के अनुसार वो कौन सी चीजें है जो वैलेंटाइन डे के खास मौके पर पार्टनर को भूलकर भी गिफ्ट न करें.
Valentine Day 2022: नए-नए प्यार में बरतें ये सावधानियां, वरना बाद में पड़ेगा पछताना
नुकीली चीजें- गिफ्ट के तौर पर कभी भी किसी को नुकीली या तेज धार वाली चीजें गिफ्ट नहीं करनी चाहिए.
काले कपड़े- किसी को भी काले रंग का कपड़ा गिफ्ट नहीं करना चाहिए. क्योंकि ये रंग दर्द और उदासी का रंग माना जाता है. अगर आप किसी को काले रंग का कपड़ा गिफ्ट करते हैं, तो आप उस व्यक्ति से दूर हो सकते हैं.
जूते या चप्पल- जूता या चप्पल भी गिफ्ट के तौर पर किसी को नहीं देना चाहिए. अगर अनजाने में भी आप ऐसे गिफ्ट देते हैं तो ये दुख , दर्द, कष्ट और पीड़ा का कारण बन सकता है. वैलेंटाइन डे पर ऐसा गिफ्ट देने से पार्टनर के साथ आपका ब्रेकअप भी हो सकता है.
जूबते जहाज की फोटो- डूबते हुए जहाज की फोटो या मूर्ति गिफ्ट नहीं करनी चाहिए. ये उपहार आप जिस व्यक्ति को देते हैं उसे आर्थिक नुकसान पहुंचाता है. गिफ्ट देने के अलावा इस तरह की फोटो घर पर भी नहीं रखनी चाहिए.
Valentine Day Gift Idea: फूल और चॉकलेट नहीं, इस वैलेंटाइन पार्टनर को दें ये खास गिफ्ट
अन्य खबरें
Teddy Day Wishes 2022: पार्टनर को भेलें ये मैसेज और कोट्स, कराएं कोमल प्यार का एहसास
Chocolate Day 2022: चॉकलेट डे पर लाएं रिश्तों में मिठास, पार्टनर संग ऐसे करें सेलिब्रेट
Rose Day 2022: गुलाब के रंगों से जुड़ी है फीलिंग, रोज डे पर देने से पहले जानें मतलब
गुप्त नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी के रूप में मां सरस्वती स्वरूप की पूजा का महत्व