वाराणसी मूल के विदेशों में फंसे लोगों के लिए खबर,खुशखबरी लाया वंदे भारत मिशन

Smart News Team, Last updated: Tue, 11th Aug 2020, 2:34 AM IST
  • वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 11 अगस्त से 31 अगस्त के बीच वंदे भारत मिशन की 20 दिन में सात विभाग आएंगे । इन हवाई सेवाओं से विदेशों और खाड़ी देशों में कोरोना के तहत फंसे लोग घर लौट सकेंगे।
प्रतीकात्मक तस्वीर 

यूपी के वाराणसी सहित क्षेत्र के कई लोग जो विदेशों या फिर खाड़ी देशों में कोरोना के लॉक डाउन के दौरान फंस गए थे . अब उनकी घर वापसी सम्भव हो गई है. 11 अगस्त से 3ॊ अगस्त के बीच वंदे भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे विमानों से यह सभी लोग घर लौट सकेंगे । वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट पर वन्दे भारत मिशन के तहत बीस दिनो में सात विमान आएगे। जिनमें यूपी सहित प्रदेश के कई जिलों के फंसे लोग घर पहुंच पाएंगे।

आपकों बता दे किकरोना वैश्विक महामारी को लेकर बीते महीने लॉक डाउन लगा दिया गया था. विदेशो व खाड़ी देश मे फसे प्रवासी भारतीयों को अपने वतन वापस लाने के लिए सरकार द्वारा वन्दे भारत मिशन शुरू किया गया था , पाँचवे चरण में 11 अगस्त से 31अगस्त के बीच सात विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर आएगा।

एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 1945 को दुबई से 11 अगस्त वाराणसी पहुचेगा।17 अगस्त को दुबई से आईएक्स 1120,21 अगस्त को आईएक्स 1115 वाराणसी से दुबई,22 अगस्त को आईएक्स 1136 शारजाह से वाराणसी,29 अगस्त को आईएक्स 1116 दुबई से वाराणसी,31 अगस्त को आईएक्स 1136 शारजाह से वाराणसी,31अगस्त को वाराणसी से दुबई आईएक्स 1141 कुल 7 विमान खड़ी देश से वाराणसी के बीच 20 दिनों में करेंगे।

इन फ्लाइटों के समय निर्धारण के बार वतन लौटे का इंतजार कर रहे लोगों के चेहरों पर खुशियां छलक रही है. साथ ही उनके परिवारजनों की इंतजार में थक रही आंखों को भी अब सुकुन मिला है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें