वाराणसी: अब जापान के बाजार में बिकेगी बनारसी साड़ियां

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Aug 2021, 10:01 PM IST
  • देश में ही नहीं काशी में बनाई जा रही फैब्रिक बनारसी साड़ियों की छाप विदेशों तक है. जल्द ही जापान के बाजारों में बनारसी साड़ियां सजी हुई दिखाई देगी. इसके लिए जापान की नामी कंपनी ने वाराणसी फैब्रिक साड़ी निर्माताओं से करार किया है.
देश में ही नहीं काशी में बनाई जा रही फैब्रिक बनारसी साड़ियों की छाप विदेशों तक है

वाराणसी : बनारस की फैब्रिक साड़ियों को जापान के बाजार में बिक्री के लिए जापान की प्रमुख वस्त्र कंपनी यूनिक्लो ने बनारस के प्रमुख फैब्रिक साड़ी निर्माताओं से करार किया है. जल्द ही यूनिक्लो कंपनी के बड़े अधिकारी बनारस का दौरा करेंगे. यहां वह बनारसी साड़ी के अलावा हथकरघा वस्त्र उद्योग के उत्पादों की गुणवत्ता को भी पर रखेंगे.

 उत्पादों के मानकों के खरा उतरने पर इस करार को अंतिम रूप देते हुए काशी के वस्त्र उद्योगों के उत्पादों को खरीदने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे. इसके बाद यूनिक्लो कंपनी ने बनारस के पैंट शर्ट पजामा कुर्ता टाई व अन्य आकर्षक डिजाइन के भारतीय परिधानों का निर्माण करने के लिए कच्चा माल भी खरीद करेगी.

काशी के उत्पादों के निर्यात की यह प्रक्रिया मंडला आयुक्त दीपक अग्रवाल के वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद शुरू की जा रही है. विदेश मंत्रालय के सहयोग से यह डील की जा रही है. यूनिक्लो कंपनी की ओर से जल्द ही उत्पादों की गुणवत्ता परखने की मंशा जताई गई है. इस करार से कपड़ा कारोबार से जुड़े लोगों में खासा उत्साह है.

बताया जा रहा है कि निर्यात की अनुमति मिली तो इस कारोबार से जुड़े लोगों की आमदनी में अच्छा खासा इजाफा होगा. इस संबंध में मंडलायुक्त ने बताया कि बातचीत का दौर जारी है यूनिक्लो कंपनी गुजरात में फैक्ट्री लगाएगी कच्चा माल वाराणसी से खरीदेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें