वाराणसी: 24 घंटे में 128 कोरोना पॉजिटिव, कचहरी फिर दो दिन बन्द
- वाराणसी में बीते 24 घंटों में 128 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. मंगलवार को 65 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई. कोरोना से मरने वाली की संख्या जिले में 140 तक पहुंच गई है.

वाराणसी. वाराणसी में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. बीते 24 घंटों में 128 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही मंगलवार को 65 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई है. इसी के साथ कोरोना से मरने वाली की संख्या जिले में 140 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 92 लोग कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके हैं. 72 लोग होम आइसोलेशन पर है. वहीं, 20 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.
वाराणसी में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8118 तक पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 6312 लोग कोरोना से स्वस्थ्य हो चुके हैं. अभी जिले में कोरोना के 1666 एक्टिव केस हैं. बीते मंगलवार को बीएचयू लैब में 2027 लोगों के सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 128 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
वाराणसी: नाबालिग को नशा देकर 12 लोगों से रेप करवाने वाली आरोपी गिरफ्तार
मंगलवार को जिला जज कार्यालय का एक कर्मचारी, एडीजे-15 की अदालत का एक कर्मचारी, सीजेएम के टाइप बाबू और एक वकिल कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसके बाद कचहरी में हड़कंप मच गया. कोरोना उपचार रोकथाम समिति के अध्यक्ष विशेष न्यायाधीश लोकेश रॉय ने बुधवार और गुरुवार तक कचहरी बंद करने का आदेश जारी किया. साथ ही दीवानी न्यायालय परिसर को सेनेटाइज कराने का निर्देश भी दिया. अब कचहरी शुक्रवार को खोली जाएगी.
वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर निर्माण में लगे 16 कर्मचारी कोरोना संक्रमित
जिले में मास सैंपलिंग के तहत कोरोना की जांच हो रही है. मंगलवार के दिन शहर के 11 बाजारों में रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ. इस टेस्ट में 872 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें 20 व्यापारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वही, राजघाट इलाके में 300 व्यक्तियों और कोनिया बाजार में 33 लोगों का टेस्ट कराया गया, जिसमें से पांच व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं.
अन्य खबरें
वाराणसी: खुदाई में मिला अंग्रेजों के जमाने का नाला, अधिकारियों को जानकारी नहीं
वाराणसी के कोइरीपुर में भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे का शानदार स्वागत
कोरोना काल: कूरियर से गंगा पहुंच रही हैं अस्थियां, ऑनलाइन दक्षिणा दे रहे जजमान
स्मार्ट सिटी रैकिंग सूची जारी, देशभर में 7वें स्थान पर पहुंचा वाराणसी