वाराणसी: तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 133 पहुंचे मौत के आंकड़े

Smart News Team, Last updated: Sun, 30th Aug 2020, 11:03 AM IST
  • वाराणसी में कोरोना का कहर बढ़ रहा है. शनिवार को कुल 3049 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई जिसमें से 149 लोग पॉजिटिव पाए गए. वहीं कुल 190 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की पुष्टि हुई है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

वाराणसी: शहर में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 133 लोगों की मौत हो चुकी है. हर दिन तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच लोगों से संक्रमण को कम करने के लिए सभी जरुरी नियम का पालन करने की अपील की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक बीएचयू लैब से शनिवार को 3049 लोगों की रिपोर्ट आई है. जिसमें 149 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं 190 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं होम आइसोलेशन में रहने वाले 152 और 38 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव आए  लोगों में निराला नगर, शिवपुरावा, सिगरा, भगवानपुर, छित्तुपुरा, रविंद्रपुरी, ब्रिजनाथ हॉस्टल बीएचयू, आदर्श नगर तुलसीपुर, राम नगर, महेशपुर, कंदवा, मिर्जामुराद, रोहनिया के दो लोग, भेलूपुर स्थित निजी अस्पताल, मेडविन अस्पताल में दो लोग, जैतपुरा, पंचकोशी, महमूरगंज, पुलिस रेडियो सेक्शन शिवपुर, रविंद्रपुरी कॉलोनी, कजाकपुरा, कोनिया, हरदासीपुरा, आदमपुर, रसुलगढ़ चौबेपुर लोग शामिल हैं.

स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बनारस में अब तक कुल 116753 संदिग्धों की कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया जा चुका है. जिसमें से 7592 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, वहीं जांच के कुल सैम्पल में से 94221 सैम्पल कोरोना निगेटिव मिले हैं. इसी के साथ अभी 11285 सैम्पलों की कोरोना जांच की रिपोर्ट आना बाकी है. इन सब के साथ अब तक 6037 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुकी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें