वाराणसी :मोबाइल हैक कर जालसाजों ने खाते से उड़ाए हजारों रुपए
- वाराणसीके गांधीनगर कॉलोनी के मीरापुर बसही निवासी एडवोकेट रमेश चंद्र सिंह के साथ हुई घटना. अधिवक्ता रमेश चंद्र सिंह ने शिवपुर थाने पर लिखित सूचना देकर की शिकायत. शिवपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना के कर रही छानबीन.

वाराणसी. शिवपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर कॉलोनी के बसही में जालसाजों ने जालसाजी कर हजारों रुपये खाते से उड़ा दिए. जालसाजों ने एक अधिवक्ता का मोबाइल हैक कर उनके खाते से हजारों रुपए उड़ा दिए. जानकारी होने पर अधिवक्ता ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस अधिवक्ता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना की छानबीन कर रही है.
ज्ञात हो कि शिवपुर थाना क्षेत्र के गांधी नगर कॉलोनी मीरापुर बसही निवासी अधिवक्ता रमेश चंद्र सिंह ने शिवपुर थाने में लिखित सूचना देते हुए उनके खाते से रुपये हड़पे जाने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि अर्दली बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में उनका खाता है. जिसमें से 40500 रुपये धोखाधड़ी कर हड़प लिया गया है. पुलिस को तहरीर देते हुए उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल को हैक कर घटना को अंजाम दिया गया है.
उन्होंने बताया कि उनका फोन उन्हीं के पास है. बावजूद इसके उनके खाते से रुपए निकाल लिए गए हैं. इस पर उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल को घटना की जानकारी दी. साइबर सेल घटना की जांच में जुटी हुई है. मोबाइल फोन से लेकर अन्य दिए गए बिंदुओं के आधार पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. साथ ही बैंक में भी इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस बैंक अधिकारियों व अधिवक्ता की शिकायत के आधार पर जांच कर रही है. पुलिस ने अधिवक्ता को घटना का समाधान करने का आश्वासन दिया है.
अन्य खबरें
स्वतंत्रता दिवस: देश भक्ति और प्रेम का प्रदर्शन करेगी बनारसी साड़ियां
अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए संत समाज देगा पहली चांदी की ईंट
वाराणसी के 28 मेडिकल अफसरों ने एक साथ दिया प्रभारी पद से इस्तीफा
वाराणसी के एडिशनल सीएमओ की कोरोना से हुई मौत