वाराणसी: क्लीन बनारस बनाने को लागू होंगी हाईटेक व्यवस्थाएं, तैयारियां शुरू

Smart News Team, Last updated: Mon, 28th Sep 2020, 10:44 PM IST
  • वाराणसी. शहर को स्वच्छ भारत मिशन के तहत गंदगी मुक्त बनाने को नगर निगम हाईटेक व्यवस्थाओं का सहारा लेगा. इसके लिए साफ-सफाई व्यवस्था दुरस्त करने को अब जीपीएस प्रणाली और क्यू आर कोड से सफाई कर्मियों व सफाई व्यवस्था पर नजर रखने की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
प्रतीकात्मक तस्वीर 

वाराणसी: शहर में जगह-जगह पड़ी गंदगी और कूड़े के ढेरों को उठाने में नगर निगम के सफाई कर्मियों की लापरवाही अब नहीं चलेगी. इसके लिए नगर निगम की ओर से शहर को हाईटेक व्यवस्थाओं से सुसज्जित करने की कवायद शुरू कर दी गई है. घरों के बाहर लगे कूड़े के ढेर के न उठने पर सिटी कमांड व कंट्रोल रूम को तत्काल अलर्ट मैसेज के माध्यम से जानकारी हो जाएगी.

नगर आयुक्त गोरांग राठी के प्रयासों से इस व्यवस्था को लागू करने के लिए मुंबई आधारित ग्लोबल कंपनी एजी एनवायरो कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू कर दिया गया है. व्यवस्था के लागू होने के बाद शहर के मोहल्ले गली और घरों के बाहर पूरी तरीके से स्वच्छता तो दिखेगी.

गंदगी से फैलने वाली बीमारियों पर भी लगाम लग सकेगा. बताया कि इस व्यवस्था के तहत घरों के बाहर एक क्यू आर कोड लगाया जाएगा जैसे ही कूड़ा उठाने की गाड़ी गली, मोहल्ले से गुजरेगी घरों के बाहर लगा क्यू आर कोड स्कैन होकर रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडी शिप सेंट्रल सर्वर को इसकी जानकारी पहुंच जाएगी. इससे सफाई कर्मियों की मक्कारी व लापरवाही पर भी पूरी तरीके से विराम लग जाएगा.

वाराणसी: पागल बनकर कुल्हाड़ी से मर्डर, ‘मार दिया’ कहकर बाइक से भाग गया हत्यारा

उधर इस सिस्टम के लागू किए जाने की तैयारियों की जानकारी से आम जनता में नगर निगम प्रशासन की सराहा हो रही है. इस व्यवस्था के लिए कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को जीपीएस सिस्टम से लैस किया जाएगा. इसी के माध्यम से कर्मचारियों की ऑन लाइन हाजिरी भी लगेगी.

अपर नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि मुंबई की एक ग्लोबल कंपनी से अनुबंध होने के बाद लगने वाली हाईटेक मशीनों से घर घर कूड़ा उठाने की व्यवस्था पर पूरी नजर रखी जाएगी. इससे वाराणसी की गलियां स्वच्छ व साफ रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें