दूधिया रोशनी में नहाई काशी नगरी
- मंदिरों की नगरी दीपों से हुई जगमग, समाजसेवियों संगठनों व जन प्रतिनिधियों ने किया दीपदान
_1596652886455_1596652901474.jpeg)
वाराणसी। राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन दिवस पर देशभर में दिवाली जैसा माहौल है। काशी नगरी भी इस माहौल से अछूती नहीं रही। बुधवार को शाम होते ही दूधिया रोशनी में काशी नगरी नहाई हुई नजर आई।
भगवान भास्कर के अस्त होते ही मंदिरों में दीपक जलने शुरू हो गए तो वही घाटों की नगरी दीये से सज गई। काशी नगरी दूधिया रोशनी में नहा रही थी।
मंदिरों में बज रहे घंट घड़ियाल व शंख लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। मद्धिम ध्वनि में बज रही जय श्री राम की धुन लगातार कानों में मिश्री घोल रही थी। शाम होते ही कुछ मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ शुरू हो गए रामलला मंदिर में भी सुंदर पाठ किया गया इसके बाद भगवान श्री राम की आरती हुई पुजारी द्वारा आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
इसके अलावा विभिन्न समाजसेवियों, संगठनों व जन प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रसाद वितरित किया।
अन्य खबरें
वाराणसी में तैनात सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत
काशी में मुस्लिम महिलाओं ने उतारी भगवान श्री राम की आरती
ट्रस्ट अस्पतालों के फिरेंगे दिन जल्द होंगे नान कोविड अस्पताल के रूप में संचालित
कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम सीआरपीएफ करेगा हर संभव मदद- नरेंद्र पाल