वाराणसी: राम मंदिर निर्माण के समर्पण अभियान में मदद करेगा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

Smart News Team, Last updated: Mon, 18th Jan 2021, 2:29 PM IST
  • पूरे देश में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रह के लिए समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. राम मंदिर निर्माण में सहभागिता देने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच भी आगे आया है. जिसके तहत समर्पण अभियान में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के लोग भी सहायता राशि देंगे.
प्रस्तावित राम मंदिर 

वाराणसी: अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर गत 15 जनवरी से शुरू हुए श्री राम मंदिर धन संग्रह समर्पण अभियान मैं राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने सहयोग करने का निर्णय लिया है. इसके लिए मंच की ओर से आगामी 23 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम से पहले 11 मुस्लिमों ने सहयोग राशि सौंपने का मन बना लिया है.

बता दें कि वाराणसी जनपद सहित पूरे देश में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रह के लिए समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में अभियान को लेकर काशी को उत्तरी और दक्षिणी दो जोन में बांटा गया है. समर्पण अभियान के तहत काशी के सभी हिंदू परिवारों से संपर्क कर धन जुटाने का कार्यक्रम चल रहा है. टीमें घर-घर जाकर स्वेच्छा से धन एकत्रित कर रही हैं.

BHU और JNU के वैज्ञानिकों ने टीबी और मलेरिया उपचार के लिए की नई खोज

इसी दौरान अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सामाजिक एकता की मिसाल पेश करते हुए काशी के मुस्लिम समाज ने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने सहयोग करने का पूरा मन बना लिया है. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से आगामी 23 जनवरी को लमही में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से मुस्लिम समाज श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रित करेगा.

फिलहाल राष्ट्रीय मंच से जुड़े 11 मुस्लिमों ने कार्यक्रम कार्यक्रम के दिन आरएसएस के शीर्ष नेताओं को सहयोग राशि सौंपने की सहमति प्रदान की है. इस बाबत आयुक्त आयोजकों ने बताया कि काशी के मुस्लिम समाज की ओर से सामाजिक सामंजस्य और सरोकार को प्रदर्शित करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान देगा. इसके लिए लमही में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की ओर से यह आयोजन किया जाएगा.विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

वाराणसी में बदल गई गंगा की धारा, जानिए वजह

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें