वाराणसी: काशी के एयरपोर्ट पर हाईटेक फायर स्टेशन निर्माण का रास्ता साफ

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 9:20 AM IST
  • काशी के एलबीसी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हाईटेक फायर स्टेशन निर्माण को लेकर रास्ता साफ हो गया है. दिल्ली मुंबई वाह देश के अन्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तरह इस हाईटेक फायर स्टेशन निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
हाईटेक फायर स्टेशन निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है

वाराणसी. बता दें कि मौजूदा समय में वाराणसी के एलबीएस हवाई अड्डे पर सातवीं श्रेणी का फायर स्टेशन है जो रनवे के काफी नजदीक है. इस फायर स्टेशन का लाइसेंस देते समय ही नागर विमानन महानिदेशालय डीजीसी की ओर से इसे इस स्थान से हटाने के निर्देश दिए गए थे. हवाई अड्डा अधिकारियों ने निर्माणाधीन एटीसी से निकट की भूमि चिन्हित कर हाईटेक फायर स्टेशन निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजा था. हवाई अड्डा प्रशासन की ओर से भेजे गए इस प्रस्ताव को नागर विमानन निदेशालय ने स्वीकृति प्रदान करते हुए चिन्हित भूमि की जांच कर हाईटेक फायर स्टेशन बनाने की अनुमति प्रदान कर दी है. हवाई अड्डा प्रशासन की माने तो नए फायर स्टेशन में भूमिगत टैंक और ओवरहेड टैंक के अलावा अत्याधुनिक फायर अलार्म सिस्टम के साथ ही जलापूर्ति पंप सहित कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी.

इस हाईटेक फायर स्टेशन में इमरजेंसी मेडिकल सेंटर का भी निर्माण कराया जाएगा जिससे किसी घटना के समय लोगों को बचाने के लिए सेंटर का इस्तेमाल किया जा सके. इसके अलावा फायर सर्विस से जुड़े कर्मचारियों को मेडिकल का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि आपातकाल के समय राहत व बचाव कार्य करने में उनसे सहायता ली जा सके. अधिकारियों अधिकारियों की माने तो काशी का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बन रहे हाईटेक फायर स्टेशन नौवीं कैटिगरी का होगा. जैसे कि दिल्ली मुंबई बेंगलुरु हैदराबाद चेन्नई के एयरपोर्ट पर बने फायर स्टेशन है ठीक उसी प्रकार की सुविधा इस फायर स्टेशन में विकसित की जाएगी.

इस संबंध में वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक आकाश जी माथुर ने बताया कि काशी का यह एयरपोर्ट देश का 20 वा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. साल 2019-20 में 30 लाख से अधिक यात्रियों का आवागमन हुआ था. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट पर नया हाईटेक फायर स्टेशन का निर्माण आवश्यक हो गया था. इसी को देखते हुए महानिदेशालय की मंजूरी के बाद हाईटेक फायर स्टेशन के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें