वाराणसी: रविवार से क्रूज पर बैठ गँगा की लहरों का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक
- वाराणसी. लॉक डाउन से वाराणसी में सुनसान पड़ा गँगा तट व बंद पड़ा अलकनंदा क्रूज का संचालन केवल प्रत्येक रविवार की शाम को ही होगा. इसके लिए पाँच बजे शाम तक बुकिंग करनी होगी.

वाराणसी। अनलॉक शुरू होने और गंगा नदी के जल स्तर में सुधार आने के बाद काशी में अब पर्यटक अलकनंदा क्रूज पर गंगा की लहरों का लुत्फ ले सकेंगे. लॉक डाउन शुरू होते ही वाराणसी में गंगा नदी के किनारे पर्यटन की गतिविधियां रुकी पड़ीं थीं जो कि सरकार की ढील के बाद दोबारा शुरू हो हो गयी हैं.
क्रूज प्रबंधन से हरी झंडी मिलने के बाद 27 सितम्बर को रविवार शाम पर्यटक अलकनंदा क्रूज का आंनद ले सकते हैं. इसके लिए क्रूज में भी कोरोना के प्रति सभी सावधानियां बरतने का इंतजाम कर लिया गया है.
क्रूज का संचालन केवल प्रत्येक रविवार की शाम को ही किया जाएगा. शाम पाँच बजे तक कोई भी पर्यटक अलकनंदा क्रूज पर सवार होने के लिए बुकिंग कर सकता है.
वाराणसी: स्मार्ट बन रहा बनारस, गली से लेकर सड़क तक बदल रही शहर की फिजा
इसके बाद शाम 5:30 से शाम 7:00 बजे तक आप क्रूज पर सवार होकर गँगा नदी की लहरों पर चलने का आंनद उठा सकते हैं. इसके अलावा क्रूज पर सवारी कर पर्यटक गँगा के प्रमुख घाटों को देख सकते हैं और गंगा आरती के समय आरती का दिव्य और मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा भी.
अन्य खबरें
वाराणसी: पूर्वांचल में बदला मौसम का मिजाज, गुलाबी ठंडक ने दी दस्तक
वाराणसी: बारिश से नदियों में शुरू हुआ कलनाद, किनारे बसे लोगों के माथे पर शिकन
वाराणसी: स्मार्ट बन रहा बनारस, गली से लेकर सड़क तक बदल रही शहर की फिजा
वाराणसी: तस्कर से मुक्त होकर जू की स्वतंत्र हवा में सांस ले रहे तीन मोर के बच्चे