वाराणसी: पूर्वांचल में बदला मौसम का मिजाज, गुलाबी ठंडक ने दी दस्तक
- वाराणसी में तापमान अब कम होने की ओर है तो एक तरफ ऐसे में अब लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ मौसम बदलने से वायरल बीमारियां पनपने की भी स्थिति है.

वाराणसी: कई दिनों से ठहर-ठहर कर हो रही बारिश ने पूर्वांचल के मौसम का मिजाज बदलना शुरू कर दिया है. इस बारिश की वजह से तापमान पर सीधा असर पड़ना शुरू हो गया है और तापमान सामान्य से कम होने की वजह से लोगों को भीषण उमस से राहत मिली है. घरों में अब कूलर एसी बंद होने के बाद पंखे की हवा में ही राहत मिलने लगी है.
वाराणसी में रात को भी हल्की सर्दी हो गयी है. जिससे लोग बिना एसी व कूलर के पंखे की हवा के बीच चादर और कंबल ओढ़ रहे हैं. कुल मिलाकर अब पूर्वांचल में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है और इसके बाद से ही ठंड पूरी तरह अपना असर दिखाना चालू कर देगी. तापमान भी अब कम होने की ओर है तो एक तरफ ऐसे में अब लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ मौसम बदलने से वायरल बीमारियां पनपने की भी स्थिति है. रविवार सुबह ग्रामीण क्षेत्र भोर से ही कोहरे की गहरे चादर में लिपटा दिखा जो कि आठ बजे सुबह तक रहा. किसानों को अपनी फसल और रोगियों को अपने स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी. इस पर कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक और अध्यक्ष डा. संजीत कुमार सिंह ने बताया कि यह धूल वाली प्रदूषण की धुंध है. जिससे खेती को कोई नुकसान नहीं है.
वाराणसी: बारिश से नदियों में शुरू हुआ कलनाद, किनारे बसे लोगों के माथे पर शिकन
पिछले चौबीस घंटों में उच्चतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में बादलों की मामूली सक्रियता है. जबकि आने वाले 24 घंटों के बाद आसमान साफ हो जाएगा और रात में ओस गिरना शुरु होने के साथ ही पूर्वांचल में मौसम धीरे-धीरे ठंडा होने लगेगा.
वाराणसी: स्मार्ट बन रहा बनारस, गली से लेकर सड़क तक बदल रही शहर की फिजा
आयुर्वेदाचार्य डा. डीएस उपाध्याय ने बताया कि ऐसे मौसम में दमा,ब्लड प्रेशर,किडनी के रोगियों को सावधानी बरतते हुए घर में रहना चाहिए.यदि बाहर निकल रहे हैं तो मास्क लगाकर निकलें. हल्दी नमक को गरम पानी में मिलाकर कई बार गरारा करते रहें. गर्म पानी का सेवन करें. गिलोय के काढ़े का सेवन करते रहें. कोविड से बचाव के लिए मास्क सेनिटाईजर का उपयोग करते रहें.
अन्य खबरें
वाराणसी: बारिश से नदियों में शुरू हुआ कलनाद, किनारे बसे लोगों के माथे पर शिकन
वाराणसी: स्मार्ट बन रहा बनारस, गली से लेकर सड़क तक बदल रही शहर की फिजा
वाराणसी: तस्कर से मुक्त होकर जू की स्वतंत्र हवा में सांस ले रहे तीन मोर के बच्चे
वाराणसी: जिलेवासियों को राहत, 29 सितंबर से दिल्ली पहुंचाएगी कैफिय़त