वाराणसी : खादी वस्त्र बनाकर स्वरोजगार से सशक्त हो रही काशी क्षेत्र की महिलाएं

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 6:47 PM IST
  • काशी क्षेत्र की महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर दिनोंदिन स्वावलंबी बनती जा रही राष्ट्रीय आजीविका मिशन और जिला उद्योग केंद्र खादी की ओर से संचालित योजनाएं इन महिलाओं की जीवन शैली को सुधार रहा है.
जिला उद्योग केंद्र खादी की ओर से संचालित योजनाएं इन महिलाओं की जीवन शैली को सुधार रहा है

वाराणसी :काशी क्षेत्र में खादी के वस्त्र बनाने वाली महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. वाराणसी जिले की तकरीबन 500 महिलाएं इन दिनों खादी वस्त्र बनाने के कारोबार से जुड़ी हुई हैं. यह महिलाएं खुद को स्वावलंबी बनाने के साथी दूसरी महिलाओं को भी स्वरोजगार का पाठ पढ़ा कर स्वाबलंबी बना रही है. इन महिलाओं के सशक्त और आर्थिक रूप से संभल बनाने में कैन सरकार की ओर से संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग, जिला उद्योग केंद्र, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम महती भूमिका निभा रहा है.

खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक डी एस भाटी बताते हैं कि वस्त्र बनाने के अलावा इस क्षेत्र की तकरीबन 200 महिलाओंं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जरूरत के हिसाब से लोन देकर पोल्ट्री मिशन हनी मिशन के साथी अगरबत्ती अचार मुरब्बा बनाने के लिए प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही खादी आयोग की ओर से संचालित संस्थाओं से भी तकरीबन 300 से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं और लगातार इन महिलाओं की संख्या बढ़ रही है.

वाराणसी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड के टीके कोविड सिल्क का ड्राई रन

जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इन महिलाओं को आर्थिक रूप से संभल बनाने के लिए जिला उद्योग केंद्र से भी जोड़ा जा रहा है. जिला उद्योग केंद्र की ओर से संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम के तहत ओडीपी ट्रेनिंग मुख्यमंत्री रोजगार योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि का लाभ दिलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक इन योजनाओं का जिले की तकरीबन 450 महिलाएं लाभ ले रही हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में तकरीबन 7000 महिला समूह विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें