काले पानी का नाला बनी वरुणा नदी, छठ पूजा पर्व पर गंदगी ही गंदगी
- बुधवार से छठ पूजा का पर्व शुरू हो रहा है बावजूद इसके नगर निगम की निगाह वरुणा नदी पर अब तक नहीं पड़ी है. अरसे से सफाई न होने के कारण वरुणा नदी का पानी छठ पूजा के व्रतियों को मुंह चढ़ा रहा है.
_1605625287751_1605625329197.jpg)
वाराणसी. बता दें कि आगामी 20 नवंबर को छठ पर्व की महापूजा है. इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु वरुणा नदी में स्नान आदि कर अस्त होते हुए सूर्य देव को अर्घ्य पूजा आराधना करती हैं. पहले जहां हर साल छठ पूजा पर्व पर नगर निगम प्रशासन वरुणा नदी के घाटों की साफ-सफाई कर ज्ञानपुर पंप कैनाल से गंगा का पानी छोड़ता था जो एक सप्ताह मैं नगर में प्रवेश कर वरुणा नदी में समा जाता था. लेकिन इस बार कोरोनावायरस मैं जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन की अनदेखी के चलते वरुणा नदी कि ना तो साफ सफाई की गई है और ना ही ज्ञानपुर पंप कैनाल से स्वच्छ गंगा का पानी नदी में छोड़ा गया है. उधर वह नदी में लगातार नाले के रास्ते सीवरेज का पानी नदी में गिरने से गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो गया है.
महानगर का दूषित जल वरुणा नदी में गिरने से इसका पानी दुर्गंध युक्त काला पड़ चुका है. हालत यह है कि मौजूदा समय में नदी का पानी रामेश्वर से लेकर संगम स्थल सराय मुहाना तक काला हो गया है. गंदगी पानी की सतह पर उतरा रही है. रामेश्वर प्रतिनिधि बताते हैं कि सतयुग में भगवान विष्णु के बाएं चरण के अंगूठे से आदि गंगा मां वरुणा की उत्पत्ति हुई थी जो आज भी श्रद्धा की धारा बनकर काशी सहित सैकड़ों किलोमीटर के क्षेत्र को जीवन प्रदान करती है नगर निगम और जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते इस बार वरुणा घाट के पास नदी में गंदगी का अंबार है जहां चारों ओर फैले पड़े कूड़े करकट सड़ कर बदबू फैला रहे हैं.
अतिरिक्त कोच लगाकर रेलवे रोकेगा यात्रियों की भीड़
यहां यह भी बताना जरूरी है कि मौजूदा समय में वरुणा नदी में नगर निगम क्षेत्र के सराय मुहाना राजघाट पलंग शहीद रसूलगढ़ सरैया मुस्लिम बस्ती बट लोहिया नरो खड़ताल बेलवरिया नाला नक्खीघाट नाला भगवान आला चौकाघाट धौसबाद नदेसर सदर बाजार सिकरौल इमलिया घाट लहरतारा आदि नालों का पानी वरुणा नदी में गिर रहा है. सनातन धर्म के अनुयायियों के आस्था की वरुणा नदी समय के साथ साथ गंदी होती चली जा रही है. महानगर परिक्षेत्र न केवल बड़ा नदी पर गंदगी का वेज है बल्कि नगर के कुंडवा तालाब भी गंदगी से अटे पड़े हैं. संकुल धारा व कंपनी गार्डन तालाब का पानी भी गंदा है. सतह से लेकर तली तक काई जमी हुई है. पानी हरे रंग का हो चुका है.जबकि नगर आयुक्त गौरांग राठी कहते हैं कि गंगा के प्रमुख घाटों की सफाई हो रही है घाटों पर जमा मिट्टी को पंप लगाकर साफ किया जा रहा है.
अन्य खबरें
वाराणसी में शराब लेने आए युवक को सेल्समैन ने मारा चाकू, हालत गंभीर
वाराणसी में ज्वैलर की दुकान से लाखों के गहने चुराकर बदमाश हुए फरार