पशु विज्ञानियों ने सर्जरी कर बीमार लैब्राडोर की डिलीवरी कर बचाई जान

Smart News Team, Last updated: Fri, 5th Feb 2021, 1:37 PM IST
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बरकछा परिसर में गुरुवार को पशु चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों की टीम ने बीमार लैब्राडोर मादा कुत्ते की ऑपरेशन कर डिलीवरी कराने में सफलता हासिल की है. डिलीवरी के दौरान लैब्राडोर ने 9 बच्चों को जन्म दिया है. सभी बच्चे भी सुरक्षित है.
पशु विज्ञानियों ने सर्जरी कर बीमार लैब्राडोर की डिलीवरी कर बचाई जान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वाराणसी : बीएचयू के दक्षिणी परिसर के पशु चिकित्सा सर्जरी और रेडियोलॉजी विभाग की माने तो लेब्राडोर नस्ल की गर्भवती कुत्तिया सांस की गंभीर बीमारी से ग्रसित थी. इस रोग के कारण उसके और उसके होने वाले बच्चों के बचने की उम्मीद बहुत ही कम थी. लैब्राडोर की इस हालत को देख बीएचयू के पशु चिकित्सक और विशेषज्ञों ने उसका ऑपरेशन कर डिलीवरी कराने का निर्णय लिया. ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी गई. 

चंद घंटों की मेहनत के बाद लैब्राडोर ऑपरेशन कर उसके पेट में पल रहे 9 बच्चों को बाहर निकाला गया. इस सफल ऑपरेशन से लैब्राडोर की जान बचने पर चिकित्सकों की टीम ने खुशी का इजहार किया. पशु चिकित्सा सर्जरी और रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एनके सिंह ने बताया कि कुत्तों में यह एक बहुत ही असामान्य और दुर्लभ घटना है. गर्भवती कुत्तिया को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. 

वाराणसी: सिंधोरा में बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी पर चलाई गोली, बाल-बाल बचा

इससे वह सामान्य रूप से अपने बच्चों को जन्म नहीं दे सकती थी.ऐसी स्थिति में उसे और उसके बच्चों को जान का खतरा था. सफल ऑपरेशन पर उन्होंने ऑपरेशन टीम में शामिल डॉक्टर दीदी मैथ्यू डॉक्टर आरके उड़िया और डॉक्टर भी कुमार सहित उनके शोधार्थियों को बधाई दी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें