पशु विज्ञानियों ने सर्जरी कर बीमार लैब्राडोर की डिलीवरी कर बचाई जान
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बरकछा परिसर में गुरुवार को पशु चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों की टीम ने बीमार लैब्राडोर मादा कुत्ते की ऑपरेशन कर डिलीवरी कराने में सफलता हासिल की है. डिलीवरी के दौरान लैब्राडोर ने 9 बच्चों को जन्म दिया है. सभी बच्चे भी सुरक्षित है.

वाराणसी : बीएचयू के दक्षिणी परिसर के पशु चिकित्सा सर्जरी और रेडियोलॉजी विभाग की माने तो लेब्राडोर नस्ल की गर्भवती कुत्तिया सांस की गंभीर बीमारी से ग्रसित थी. इस रोग के कारण उसके और उसके होने वाले बच्चों के बचने की उम्मीद बहुत ही कम थी. लैब्राडोर की इस हालत को देख बीएचयू के पशु चिकित्सक और विशेषज्ञों ने उसका ऑपरेशन कर डिलीवरी कराने का निर्णय लिया. ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी गई.
चंद घंटों की मेहनत के बाद लैब्राडोर ऑपरेशन कर उसके पेट में पल रहे 9 बच्चों को बाहर निकाला गया. इस सफल ऑपरेशन से लैब्राडोर की जान बचने पर चिकित्सकों की टीम ने खुशी का इजहार किया. पशु चिकित्सा सर्जरी और रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एनके सिंह ने बताया कि कुत्तों में यह एक बहुत ही असामान्य और दुर्लभ घटना है. गर्भवती कुत्तिया को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी.
वाराणसी: सिंधोरा में बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी पर चलाई गोली, बाल-बाल बचा
इससे वह सामान्य रूप से अपने बच्चों को जन्म नहीं दे सकती थी.ऐसी स्थिति में उसे और उसके बच्चों को जान का खतरा था. सफल ऑपरेशन पर उन्होंने ऑपरेशन टीम में शामिल डॉक्टर दीदी मैथ्यू डॉक्टर आरके उड़िया और डॉक्टर भी कुमार सहित उनके शोधार्थियों को बधाई दी है.
अन्य खबरें
वाराणसी : काशी विद्यापीठ के 100 साल पूरे होने पर याद किए गए आचार्य बीरबल
चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव में वंदे मातरम के 50,000 वीडियो अपलोड कर बनेगा रिकॉर्ड
वाराणसी : समय पर सब्जी फसल की बुवाई कर बेहतर लाभ पा सकते हैं किसान
वाराणसी : अब हाईवे इंजीनियरिंग पर पीएचडी कोर्स कराएगा आईआईटी बीएचयू