Vinayak Chaturthi 2022: वरद चतुर्थी पर करें इन मंत्र का जाप, मिलेगी श्री गणेश की कृपा

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 6th Jan 2022, 8:50 AM IST
  • विनायक चतुर्थी या वरद चतुर्थी पर श्री गणेश की विशेष पूजा गुरुवार 6 जनवरी को होगी. वैसे तो हर माह गणेश चतुर्थी आती है. लेकिन वरद चतुर्थी साल की पहली चतुर्थी है. इस दिन व्रत रखने और श्री गणेश के विशेष मंत्रों का जाप करने से जीवन में सफलता के द्वार खुलते हैं.
वरद गणेश चतुर्थी

भगवान श्री गणेश की पूजा और वरद गणेश चतुर्थी का व्रत 6 जनवरी को किया जाएगा. पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा की जाएगा. इस बार विनायद चतुर्थी गुरुवार 6 जनवरी 2022 के दिन है. ये नए साल की पहली चतुर्थी भी है. इस दिन व्रत रखने और खास पूजा पाठ करने का विधान है. 

लेकिन भगवान गणेश की कृपा पाने या किसी विशेष मनोकामनापूर्ति के आप खबर में बताए गए इन मंत्रों का जाप जरूर करें. इससे आपकी सारी इच्छा पूजा होगी. साथ ही नौकरी, व्यापार या धन का लाभ होगा. श्री गणेश के इन मंत्रों के उच्चारण से जीवन में तरक्की के मार्ग खुलते हैं.

Makar Sankranti 2022: कब है मकर संक्रांति? जाने तिथि और माहपुण्य काल का शुभ समय

बिजनेस या नौकरी में आ रही समस्या के लिए मंत्र- ओम श्रीं सौम्याय सौभाग्याय गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानाय स्वाहा

तरक्की और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए मंत्र-ओम हस्ति पिशाचिनी लिखे स्वाहा मंत्र

वरद गणेश चतुर्थी पूजा विधि- विनायक चतुर्थी के दिन सुबह उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें. अगर आप व्रत रख रहे हैं तो सबसे पहले इसका संकल्प लें. श्री गणेश को पूजा से पहले पीले वस्त्र अर्पित करें. भगवान को फूल माला, अक्षत्, धूप, दीप, गंध, चंदन, फल, 21 दूर्वा और मोदक का भोग लगाएं. इसके बाद गणेश चालीसा का पाठ करें . इस दिन विनायक चतुर्थी व्रत कथा जरूर पढ़ें या सुने. पूजा सामप्त होने के बाद अंत में गणेश भगवान की आरती करें.

न करें ये काम- वरद गणेश चतुर्थी के दिन भूलकर भी तुलसी पत्ता न तोड़े और ना ही इसे पूजा में चढ़ाएं. क्योंकि गणेश जी की पूजा में तुलसी वर्जित माना जाता है.

नवविवाहित जोड़े के लिए क्यों खास होती है पहली लोहड़ी, शिव-पार्वती की कथा से जुड़ी है परंपरा

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें