Viral Video: वरमाला के दौरान दूल्हे को चढ़ा Pushpa फीवर, दुल्हन से कहा-मैं झुकेगा नहीं

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 7th Mar 2022, 9:49 AM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वरमाला के दौरान ही दूल्हा दुल्हन को वरमाला डालने से रोक देता है और पुष्पा का मैं झुकेगा नहीं स्टाइल देने लगता है. इंस्टा पर ये रील खूब पसंद किया जा रहा है.
वरमाला के दौरान दूल्हे का पुष्पा स्टाइल (फोटो-इंस्टाग्राम)

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा:द राइज: पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी. लेकिन अब तक पुष्पा फीवर का खुमारा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर पुष्पा से अल्लू अर्जुन डायलॉग से लेकर गाने तक के आपको खूब रील और वीडियो देखने को मिलेंगे. कोई ओ अंटावा पर वीडियो बना रहा है, कोई श्रीवल्ली गाने पर तो कोई पुष्पा फिल्म के हिट डॉयलॉग मैं झुकेगा नहीं.. पर. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर छाया हुआ है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे को वरमाला के दौरान ही पुष्पा का फीवर चढ़ा जाता है. दुल्हन जैसे ही दूल्हे के गले में वरमाला डालने जाती है तो दूल्हा उसे रोक देता है और पुष्पा स्टाइल में कहता है मैं झुकेगा नहीं. इतना ही वीडियो में दूल्हे को पुष्पा का हुकअप स्टेप भी करते हुए देखा जाता है. दूल्हे के अंदाज को देख दुल्हन और वहां मौजूद मेहमान सभी हंसने लग जाता हैं.

Viral video: 102 साल के बुजुर्ग ने 100 मीटर रेस का तोड़ा रिकार्ड, फिटनेस देख रह जाएंगे दंग

इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. यूजर्स भी वीडियो को शेयर करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. इसी क्रम में इस वीडियो को इंस्टाग्राम के Filmygyan नाम के पेज पर भी पोस्ट किया गया है.

ये वीडियो इतना फनी है कि इसे देखने के बाद हर कोई हंसने पर मजबूर हो रहा है. वीडियो पर 13 लाख से अधिक लाइक्स देखे जा सकते हैं. कमेंट्स की बात करें यूजर्स पोस्ट में खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-'अब तो जिंदगी भर झुकेगा.' दूसरे ने लिखा-'आज नहीं झुकेगा तो कब झुकेगा.' वहीं एक और यूजर ने लिखा है.'बाद में झाड़ू पोछा कपड़े भी धोना है.'

Viral Video: बारातियों पर चढ़ा पुष्पा का खुमार, श्रीवल्ली गाने पर टांग रगड़कर किया डांस

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें