Vivah Panchami 2021: आज इस विधि से करें श्रीराम-सीता की पूजा, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली

Anurag Gupta1, Last updated: Wed, 8th Dec 2021, 9:55 AM IST
  • विवाह पंचमी 8 दिसंबर को मनाई जाएगी. इस पूजा करने से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है और दाम्पत्य जीवन भी खुश रहता है. विवाह पंचमी का शुभ मुहुर्त 7 दिसंबर मंगलवार रात 11 बजकर 40 मिनट से प्रारंभ होकर 8 दिसंबर, बुधवार को रात 9 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा.
विवाह पंचमी (फाइल फोटो)

इस साल विवाह पंचमी 8 दिसंबर दिन बुधवार को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को राम मंदिरों में विशेष तरह से उत्सव मनाया जाता है. श्रीराम की अयोध्य़ा नगरी में ये महोत्सव की तरह मनाया जाता है. अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार इसी दिन तुलसीदास ने रामचरितमानस को पूरा किया था.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्री राम का स्वयंवर मां सीता के साथ हुआ था. इस दिन को हर साल प्रभु श्रीराम और सीता माता के सालगिरह के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मंदिरों में भव्य आयोजन होता है और श्रीरामचरित मानस का पाठ होता है. विवाह पंचमी का सभी पुराणों में विशेष महत्व दिया गया है. नेपाल और अयोध्या में विवाह पंचमी का उत्सव विशेष तरह से मनाया जाता है. लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मिथिलांचल और नेपाल जैसे जगहों पर इस दिन विवाह नहीं किए जाते है.

Video: मंडप पर दुल्हन बोली- क्यों करना चाहते हो शादी, दूल्हे के जवाब से उड़े होश

क्या है महत्व:

मान्यता है इस दिन प्रभु राम और सीता माता की पूजा करने से अविवाहित व्यक्ति को सुयोग्य जीवनसाथी मिलता है. यदि वैवाहिक लोग इस पूजा का अनुष्ठान आयोजन अच्छे से करें तो उसका दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहता है. इस दिन पूजा पाठ करने से जिंदगी की सारी बाधाएं दूर हो जाती है.

विवाह पंचमी तारीख व तिथि:

हिंदू पंचांग के अनुसार विवाह पंचमी मार्गशीर्ष मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल विवाह पंचमी 8 दिसंबर दिन बुधवार को मनाई जाएगी. पंचमी 7 दिसंबर मंगलवार रात 11 बजकर 40 मिनट से प्रारंभ होकर 8 दिसंबर, बुधवार को रात 9 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगी.

पूजा करने की विधि:

सुबह उठकर स्नान करके भगवान श्रीराम का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें. यदि व्रत करना चाहते है तो वरना विधि विधान से पूजा करें.

एक चौकी पर गंगाजल छिड़ककर उस लाल कपड़े का आसन बिछाएं. अब चौकी पर भगवान श्रीराम और माता सीता की मूर्ति का विराजमान करें.

देशी घी का दीपक जलाएं और फूल माला आदि अर्पित करें. श्रीराम और माता सीता को कुंकुम का तिलक लगाएं और अबीर, चावल हल्दी आदि चीजें अर्पित करें.

भगवान श्रीराम को पीले और सीता जी को लाल वस्त्र अर्पित करें.

पूजा के दौरान बालकाण्ड में दिए गए विवाह प्रसंग का पाठ करें. इसके साथ ही इस दिन रामचरितमानस का पाठ करने से घर में सुख-शांति आती है. घर और दाम्पत्य जीवन में खुशहाली रहती है.

हाथ में तुलसी की माला और मन में श्री राम और सीता माता की नाम लेकर इस मंत्र का "ॐ जानकीवल्लभाय नमः" मंत्र का जाप करें. साथ में इस दोहे का भी राम रामेति रामेति, रमे रामे मनोरमे। सहस्रनाम तत्तुल्यं, रामनाम वरानने॥ का भी जाप करें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें