वाराणसी: बाढ़ का कहर, वरुणा किनारे से पलायन शुरू, ट्रक ने चालक को ही कुचला

Smart News Team, Last updated: 06/09/2020 06:34 AM IST
  • गंगा का जलस्तर बढ़ने से वरुणा किनारे की बस्तियों में पानी घुसने लगा है जिससे शुक्रवार आधी रात के बाद पानी घुसने के कारण दो दर्जन से ज्यादा लोगों को अपना मकान खाली करना पड़ा. वाराणसी में पांच माह से सड़कों पर बैंड बाजे की धुन सुनाई नहीं दी और ना ही कोई बाराती दिखे हैं. बारात में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति के बाद अब बैंड बाजे की बुकिंग में तेजी देखने को मिल रही है. परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद को मुख्मंत्री योगी आदित्यानाथ ने फोन करके आश्वस्त किया कि किसी प्रकार की इलाज में दिक्कत नहीं आएगी. मिर्जामुराद में रिंगरोड पर शुक्रवार रात ट्रक से कुचलकर रामसुंदर पुरी ट्रक चालक की मौत हो गई. वह राख लेकर सोनभद्र से आया था. ट्रक अनलोड करने के बाद सड़क किनारे ही सो रहा था. बीएचयू अब किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ का प्रशिक्षण देगा. इससे जहां किसानों की आय बढ़ेगी और वहीं खाने की थाली से गायब हो रहे मोटे अनाज की थाली में जगह बननी शुरू होगी.

सम्बंधित वीडियो गैलरी