वाराणसी न्यूज: सिटिंग जज की निगरानी में हाथरस कांड की सीबीआई जांच- संजय सिंह
Smart News Team, Last updated: 05/10/2020 07:48 AM IST
आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के महासचिव संजय सिंह ने मांग की है कि हाथरस मामले में सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई की जांच हो। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के मामले में प्रदेश सरकार विफल रही है। ऐसे में सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। संजय सिंह ने पत्रकारों के समक्ष आरोप लगाया कि हाथरस में जो कुछ हुआ वह सरकार की जानकारी में हुआ। उन्होंने मांग की कि हाथरस डीएम के कॉल डिटेल सामने लाने चाहिए। उन्होंने दावा किया कि उनके पास भी कुछ ऐसे सबूत हैं जिनके उजागर होने पर इस देश के लोगों को पता चल जाएगा कि जिलाधिकारी को ऊपर से निर्देश जारी किए गए थे। शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का वाहन रोककर प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कल पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया। शनिवार को 9 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को शांति भंग करने के लिए जेल भेजा गया था। अब उन पर अनाधिकृत रूप से एकत्रित होकर कानून व्यवस्था बिगड़ने और कोरोना महामारी को लेकर शासन से जारी निर्देशों का उल्लंघन व संक्रमण फैलाने के आरोप में भी एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें 9 लोग नामजद और 15 अज्ञात हैं। सामने घाट स्थित अपना घर आश्रम एक और मां और उनके बेटों से मिलवाने में मददगार साबित हुआ। बिहार के सारण की बूढ़ी महिला दिसंबर 2019 को भटक गई और परिवार के लोग उन्हें ढूंढ़ नहीं सके थे। 3 सप्ताह पहले वह कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल के पास पड़ी मिली थी। अपना घर आश्रम ले जाकर कार्यकर्ताओं ने उनकी काउंसलिंग की। किसी तरह थाना और गांव का नाम पता चलने पर पुलिस की मदद से उनके बेटों को जानकारी दी गई। बड़ा बेटा मकदूम अली रविवार को यहां पहुंचा और मां उसे देखते ही भावुक होकर रोने लगी। बेटा भी उन्हें देखकर सुबक ने लगा। काशी के दुर्गोत्सव को ढाक की उत्साहवर्धक ध्वनि से चमत्कृत करने वाले बंगाल के ढाकिए इस वर्ष दुर्गा पूजा पर काशी नहीं आ रहे हैं। ऐसे हालात में अनुष्ठान के दौरान होने वाले पूजा आरती के समय डिजिटल ढाक से ही काम चलाना होगा। वाराणसी की 99 साल पुरानी दुर्गा पूजा के आयोजक देवाशीष दास कहते हैं कि वह प्रयास कर रहे हैं कि 1 जोड़ी ही सही पर किसी प्रकार ढाकियों को यहां बुलाया जा सके। चंदननगर, बांकुरा, मिदनापुर जनपदों से बड़ी संख्या में ढाकिए हर वर्ष वाराणसी आते हैं। कुछ पूजा पंडालों में तो छह से आठ जोड़ी ढाकिए भी शामिल होते हैं। रोहनिया थानाक्षेत्र के शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर माधोपुर घाट पर अपने मित्र के साथ स्नान करते समय एमटेक के छात्र की डूबकर मौत हो गई। बिहार के मुजफ्फरपुर में शारदा नगर का रहने वाला 26 वर्षीय आशीष रंजन ने इसी वर्ष भोपाल से एमटेक पूरा किया था। फर्जी कागजात के जरिये दूसरे की जमीन दिखाकर डेढ़ करोड़ रुपये में फर्जी रजिस्ट्री करने के आरोपित को रविवार सुबह फूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महमूरगंज निवासी एक चिकित्सक को वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर बड़ी जमीन की जरूरत थी।
सम्बंधित वीडियो गैलरी
वाराणसी : स्मृति ईरानी ने कहा राहुल कर रहे राजनीति कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे
04/10/2020 08:22 AM IST
वाराणसी न्यूज: विश्वनाथ मंदिर व ज्ञानवापी क्षेत्र में रही कड़ी सुरक्षा
01/10/2020 09:31 AM IST
वाराणसी न्यूज : खाद्यान्न घोटाले का आरोपित पूर्व बीडीओ गिरफ्तार
30/09/2020 12:57 AM IST
वाराणसी: मुख्तार के करीबी मेराज के भांजे परवेज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
28/09/2020 08:24 AM IST