वाराणसी न्यूज: विश्वनाथ मंदिर व ज्ञानवापी क्षेत्र में रही कड़ी सुरक्षा

Smart News Team, Last updated: 01/10/2020 09:38 AM IST
1. अयोध्या मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले के दिन वाराणसी जिले में हाई अलर्ट रहा. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व ज्ञान व्यापी क्षेत्र में रोज की अपेक्षा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी. मंदिर व मुख्य सड़क पर जवानों ने घेरा बना कर रखा था. आने जाने वालों की गहनता से जाँच की जा रही थी. वाराणसी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रुट मार्च किया गया. शहर के विभिन्न गलियों या मुहल्लों में पुलिस ने जनता व व्यापारियों से बात चीत की. वहीं जिले सभी थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने रुट मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.  2.हाथरस कांड में सड़क पर उतरे आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर के जवाहरलाल नगर एक्सटेंशन कॉलोनी में स्थित पीएम मोदी के संसदीय कार्यलय के थोड़ी दूर पहले प्रदर्शन किया. वे गैंग रेप पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे थे. कार्यालय जाने से पहले पुलिस ने उन्हें रोका तो वे आक्रोशित हो गए. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में धक्का मुक्की भी हुई. वहीं यूपी सरकार का पुतला फूंकने जा रहे काशी विद्यापीठ के छात्रों का भी पुलिस से नोकझोंक हुई. इसके अलावा भी जिले के तमाम जगहों पर भी रैली निकाली गई.  3. सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी व फुटबाल का प्रशिक्षण अब शुरू होने जा रहा है. इसके लिए 1 अक्टूबर से पंजीकरण शुरू होगा. हालांकि हॉस्टल नहीं खुलेंगे. खेल निदेशालय की ओर से 1 अक्टूबर से प्रशिक्षण शिविरों के लिए छूट दिए जाने के बाद यहाँ भी पंजीकरण कर प्रशिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा. यह पंजीकरण 10 वर्ष से 18 वर्ष के खिलाड़ियों का ही होगा. स्टेडियम में प्रवेश सिर्फ पूर्वी गेट से होगा.  4.गृह के निर्धारण की प्रक्रिया पर पार्षदों ने सवाल उठाया है. आवासीय एवं वाणिज्यिक भवनों के वार्षिक मूल्यांकन पर 11 वे 15 फीसदी गृह कर निर्धारण के प्रति दो दरों के संबंध में आदेश की कॉपी न उपलब्ध कराने पर रोष जताया. ज्ञात हो कि नगर निगम से आरटीआई में जब कर निर्धारण के आधार की जानकारी मांगी गई तो किसी भी तरह का आदेश उपलब्ध नहीं कराया जा सका. पार्षद रमजान अली ने आरटीआई के माध्यम से मुख्य कर निर्धारण अधिकारी से जवाब मांगा था लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जा सका.  5. सीआरपीएफ जवान से पहाड़िया के फल व्यवसाय ने 3 लाख रुपए कर्ज लिए और जब लौटाने की बात आई तो आना-कानी करने लगा. व्यवसाय में आमदनी ने होने की बात कह कर वह रुपए नहीं दे रहा था. रुपए के लिए दबाव बनाया तो जान दे मारने की धमकी देने लगा. जवान के शिकायत पर फल व्यवसायी पर लालापुर पांडेय पुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी