वाराणसी: बैरिकेडिंग तोड़ सपाई पहुंचे तहसील, कृषि बिल विरोध में कांग्रेस सड़क पर

Smart News Team, Last updated: 22/09/2020 01:13 PM IST
वाराणसी. पुलिस की बेरिकेटिंग तोड़ तहसील पहुंचे सपाई. प्रदर्शन को रोकने की पुलिसिया कवायद को धता बताते हुए सोमवार को सपा के कार्यकर्ताओं ने जिले की तीनों तहसीलों पर प्रदर्शन करके राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौपे. कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस उतरी सड़क पर। बीएचयू गेट पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना. जिला मुख्यालय कांग्रेसियों ने बिल की वापसी के लिए दिया पत्रक. कांग्रसियों ने कृषि बिल को काला कानून दिया करार. केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि मानसरोवर के लिए भारत तैयार करे वैश्विक जनमत. भारत की जनता को अपना आत्मविश्वास बढ़ाना होगा. ऐसा करने के लिए भारत को सामरिक और आर्थिक दोनों ही मोर्चों पर चीन से अधिक ताकतवर होना होगा. शहर में 58 हजार नई संपत्तियों से गृहकर वसूलेगा निगम. जीआइएस सर्वे में 58624 नए भवन व खाली प्लॉट आए सामने. नगर निगम के दस्तावेजों में अब कुल भवनों की संख्या दो लाख 60 हजार 783 हुई. 22 सितंबर से खुल जाएगा त्रिदेव मंदिर. मंदिर में प्रतिष्ठित श्रीराणी सती ,सालासर हनुमान एवं खाटू श्याम नरेश के विग्रहों के दर्शन भक्तों को छह माह बाद सुलभ होंगे. त्रिदेव मंदिर भी 21 मार्च से ही बंद था.

सम्बंधित वीडियो गैलरी