वाराणसी: आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, कोरोना काल में वर्चुअल होगी रामलीला

Smart News Team, Last updated: 14/09/2020 07:26 AM IST
वाराणसी. बनारस के रोहनिया थानाक्षेत्र के दफ्फलपुर जफराबाद गांव में रविवार दोपहर लगभग दो बजे मछली मार रहे 15 वर्षीय दिलीप राजभर व दस वर्षीय चंद्रिका राजभर पर बिजली गिरी. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. लोहता में विजय पटेल की मौत हो गई. विजय धान की निराई कर रहे थे. कोरोना संक्रमण के कारण काशी की प्रमुख रामलीलाएं भले स्थगित रहेंगी लेकिन डिजिटल प्लेटफार्म पर पूरी दुनिया 30 दिनों में रामलीला देखेगी. प्रतिदिन दो मिनट 20 सेकेंड के एपिसोड में प्रत्येक प्रसंग को दर्शाया जाएगा. शिवपुर और भेलूपुर में भी सैंपल कलेक्शन खुलने जा रहा है. यहां पर एंटीजेन किट के साथ ही आरटीपीसीआर की जांच होगी. अभी तक लोगों को बीएचयू और पांडेयपुर स्थित इएसआईसी अस्पताल जाना पड़ता था. सार्वजनिक दुर्गा पूजा का आयोजन करने वाली कुछ संस्थाओं ने पूजन-अनुष्ठान की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में वरुणापार की एक दुर्गा पूजा समिति ने पूजा की तैयारी में लगी है. शिवपुर के कांशीराम आवास में एक हफ्ते से जारी संकट पर रविवार को स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई. आवास परिसर में बनी पानी टंकी वर्षों से बंद होने पर स्थानीय लोगों ने इसे चालू करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

सम्बंधित वीडियो गैलरी