वाराणसी: सिंदूर फैक्ट्री में लगी आग, पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, BHU में हंगामा

Smart News Team, Last updated: 11/09/2020 08:04 AM IST
वाराणसी. बनारस से सटे मुगलसराय के औद्योगिक फेज वन में सिंदूर फैक्ट्री में एयर ड्रायर मशीन फट जाने से गुरुवार की दोपहर आठ मजदूर झुलस गए. इस दौरान पास में रखी बोरियों में आग लग गई. घायलावस्था में सभी मजदूरों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया. लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र के प्रेमचन्द नगर कालोनी की रहने वाली महिला मांगों को लेकर पुलिस चौकी के बगल में पानी टंकी पर चढ़ गई. हाथ में केरोसीन का डिब्ब लेकर वह आत्मदाह की धमकी देने लगी. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई. बीएचयू के सर सुन्दरलाल अस्पताल में गुरुवार को एक मरीज की मौत के बाद मां व बेटी ने जमकर हंगामा किया. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोविड जांच की 103 नम्बर की ओपीडी में उत्पात मचाया. टेबल पर रखे सैंपल फेंक दिये. स्वामी अड़गड़ानन्द महराज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई. एक सप्ताह पहले तबियत खराब होने के बाद उन्हें वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस समय वह मिर्जापुर स्थित सक्तेशगढ़ आश्रम में क्वांटीन हैं. प्रदेश सरकार के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विरोध मार्च निकाला. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सपा कार्यकर्ता छित्तूपुर गेट से पीएम के संसदीय कार्यालय तक जाने के लिए निकले थे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लंका चौराहे के निकट ही रोक लिया.

सम्बंधित वीडियो गैलरी