वाराणसी: थाने में CO के सामने अपनी गर्दन पर चाकू रख चिल्लाने लगा फरियादी, हड़कंप

Smart News Team, Last updated: 12/09/2020 07:22 AM IST
वाराणसी. बनारस के रोहनिया थाने में जनसुवाई के दौरान शुक्रवार दोपहर एक फरियादी ने खुद की गर्दन पर चाकू रख लोगों को सकते में डाल दिया. किसी तरह वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ा और हाथ से चाकू छीनकर हिरासत में लिया. सर सुन्दरलाल अस्पताल (बीएचयू) की इमरजेंसी में शुक्रवार की दोपहर छात्रों ने जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की. इमरजेंसी के तीसरे तल मेडिसिन एरिया में भर्ती एक मरीज को लेकर छात्रों ने ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया. गोदौलिया चौराहे से शुक्रवार की भोर करीब चार बजे पुलिस ने पिकअप में गोबर की खाद के बीच छिपाकर रखी पांच लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की है. एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. बरामद अंग्रेजी शराब हरियाणा से रोहतास (बिहार) ले जाई जा रही थी. शहर के 11 सार्वजनिक स्थानों पर इस वर्ष के अंत तक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. यहां ई-रिक्शा, इलेक्ट्रिक बाइक चालकों के अलावा अन्य वाहनों को भी चार्जिंग सुविधा मिलेगी. इसकी सुविधा लेने वाले लोगों को प्रीपेड कार्ड दिये जाएंगे. मऊ विधायक मुख्तार के करीबियों और गुर्गों पर कार्रवाई के साथ ही पुलिस आर्थिक साम्राज्य पर भी चोट पहुंचा रही है. अवैध धंधों को बंद कराने से लेकर कारोबारियों व ठेकों पर आधिपत्य तथा कारोबारियों से वसूली आदि पर लगाम लगाने के बाद कुल 48 करोड़ रुपये की सालाना आय बंद करा दी है.

सम्बंधित वीडियो गैलरी